सुपौल : छातापुर थानाध्यक्ष के विरोध में मल्लाह समाज ने किया सड़क जाम

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : बीते मंगलवार को छातापुर थानाध्यक्ष द्वारा मुख्यालय बाजार स्थित वार्ड नम्बर 13 में सरेआम घर मे घुसकर महिला पुरूष के साथ मारपीट करने के विरोध में भीमपुर थाना क्षेत्र के जिवछपुर में स्थानीय मल्लाह समाज के लोगों ने बुधवार को लगभग चार घंटो तक सड़क जाम कर थानाध्यक्ष के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की ।

पुलिस द्वारा मारपीट का वीडियो यहाँ देखें :

Sark International School

जानकारी अनुसार विवादों की सुर्खियों में रहने वाले छातापुर थानाध्यक्ष राघव शरन के द्वारा छातापुर वार्ड नंबर 13 मल्लाह टोला के संतोष कुमार मुखिया के घर घुसकर अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाकर मारपीट कर लगभग आधे दर्जन महिला पुरूष को बुरी तरह जख्मी कर दिया था । सभी  घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए छातापुर पीएचसी लाया गया, जहां तीन की गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर श्रवण कुमार ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया, जिसमे एक 70 वर्षीय सोमनी देवी को मारपीट के दौरान एक पैर की हड्डी टूट गई है, जबकि संतोष कुमार मुखिया, राजेश मुखिया भी गम्भीर रूप से जख्मी है। इसी बातों को लेकर जिवछपुर पंचायत के मल्लाह समाज के लोगो ने थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध प्रार्थमिकी दर्ज करने एवं जख्मी लोगो उचित मुआवजा भी प्रशासन की ओर से दिलाए जाने की मांग कर रहे थे ।

यहां बता दे कि जाम के दौरान आक्रोशित लोगों ने जिवछपुर के मिल चौक एसएच 91 जदिया बलुआ पथ को लगभग दो किलोमीटर तक जगह-जगह बांस बल्ले और ट्रेक्टर लगाकर रोड को जाम कर दिया था, इतना ही नही जिवछपुर के सभी बायपास रोड को बंद कर दिया गया था, जहां वाहनों की लंबी कतार लग गई थी, जिसको लेकर राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा ।

वहीँ जाम की सूचना मिलते ही जामस्थल पर आरडीओ अजित कुमार सिंह, अंचलाधिकारी सुमित कुमार सिंह, भीमपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि, व्यपार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, स्थानीय पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवकुमार भगत, पूर्व मुखिया लक्ष्मीपुर खूंटी किशोर कुमार मुन्ना, पैक्स अध्यक्ष चनर्देव प्रसाद चंदू, भाजपा उतरी मंडल अध्यक्ष शंकर सहनी आदि लोगो ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त करवाने का अथक प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों डीएसपी, एसपी को जामस्थल पर बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे।  वहीं इस बातो की सूचना व्यपार मंडल अध्यक्ष द्वारा एसडीपीओ त्रिवेणीगंज गणपति ठाकुर को दिया, श्री ठाकुर ने मोबाइल पर जामकरियो को आश्वासन दिया कि छातापुर थानाध्यक्ष को निलंबित एवं कानूनी करवाई करने की अनुशंसा वरीय अधिकारी को दिया गया है , श्री ठाकुर के इस आश्वासन पर आक्रोशित लोगों ने जाम समाप्त कर आवागमन को चालु किया ।

जिसके बाद जामस्थल पर एसडीएम विनय कुमार सिंह, एसडीपीओ श्री ठाकुर ने पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं मौजूद लोगों से मिलकर घटना क्रम की जानकारी ली।


Spread the news
Sark International School