दरभंगा/बिहार : डॉ इमाम आजम के साहित्यिक आलेखों का संग्रह “गेसू-ए- अफकार” का विमोचन “अदबिस्तान” मोहल्ला-गंगवारा में अल फारुक एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में हुआ विमोचन कर्ता में उर्दू के मशहूर शायर जनाब रफीउद्दीन राज (अमेरिका) ने इस अवसर पर डॉ इमाम आजम की अदबी खिदमात पर संक्षिप्त आलेख पढ़ा।उन्होंने इनकी किताबों का जिक्र करते हुए इनकी सराहना की।
इस कार्यक्रम का आरंभ आगत अतिथियों के परिचय से हुआ। फिर “गेसू-ए-अफकार” पर डॉ मोजीर अहमद आजाद ने संक्षिप्त परिचात्मक लेख प्रस्तुत किया। विचार व्यक्त करने वालों में डॉ अलमगीर शबनम एवं डॉ एम सलाउद्दीन ने इस किताब की प्रशंसा की और लेखक को मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर अमेरिका से तशरीफ लाए हुए प्रसिद्ध लेखक जनाब रफीउद्दीन राज का एक विस्तृत परिचय डॉ इमाम आजम ने कराया साथ ही साथ उनकी मशहूर किताबों का जिक्र भी किया और उनके अशआर भी सुनाए।मेहमान शायर ने अपने जीवन एवं अदबी कारनामों की चर्चा की। उपस्थिति अतिथियों ने इनकी सादगी और उम्दा शायरी की प्रशंसा की।
इस आयोजन में डॉ वकील अहमद,मो करीमुल्ला, डॉ सरफराज अहमद,हाफिज मो नसरुल हक, हाफिज नाजिश निहाल, ई0फजा इमाम आदि सम्मिलित हुए।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ एम सलाउद्दीन ने अदा किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मोजीर अहमद आजाद और कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब हैदर वारसी ने की।