मधेपुरा : परेशानहाल बाढ़ पीड़ितों ने घंटों किया सड़क जाम

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : शनिवार को चौसा में परेशानहाल बाढ़ पीड़ितों बाढ़ राहत की मांग को लेकर घंटो  तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

बताया जाता है कि चौसा प्रखंड के घोषई पंचायत के सैकड़ो ग्रामीणों ने एक जुट होकर बाढ़ राहत वितरण नही करने तथा इस क्षेत्र को बाढ़ प्रभावित घोषित नही करने को लेकर प्रशासन के खिलाफ चौसा-उदाकिशुनगंज मुख्य मार्ग एसएच 58 घंटो जाम कर  प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया ।

सड़क जाम होने से  सड़क के दोनों किनारों पर छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों  राजू मंडल, मो.आबिद, मो. सलीम ने बताया कि उनलोगो के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने जाने से उनलोगो के चूल्हा, चौका बंद है दूसरी तरफ बाढ़ के पानी से बड़े पैमाने पर उनकी फसल भी बर्बाद हो गई है । गन्नी मंडल, भूषण मंडल, बेचन मंडल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बाढ़ के समय मे घोषई के पंचायत वासियो के साथ प्रशासन ने सौतेला व्यवहार किया है। हमारे क्षेत्र को बाढ़ प्रभावित के श्रेणी से दूर रखा गया है। वही रघवीर मंडल, बिपिन मंडल, अशोक मंडल ने कहा कि  घोषई के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी दाखिल हो जाने उन सभी परिवारों के खेत खलिहान की भारी क्षति हुई है। अपनी समस्या क्षेत्रीय मंत्री से लेकर उच्च अधिकारियों के पास रखा था लेकिन मांग को पूरी नहीं होने पर उग्र होकर वे लोग सड़क पर उतर कर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है ।

हालांकि जाम के बाद अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार और चौसा पुलिस ने ग्रामीणों के घर घर जाकर समस्या से अवगत हुए जिसके बाद ग्रामीणों ने 24 घण्टे की मोहलत और अंचलाधिकारी के आश्वासन पर जाम को हटाया ।


Spread the news
Sark International School