सुपौल : सप्तमी पूजा के अवसर पर शोभा जुलूस का आयोजन

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सहित डहरिया, माधोपुर, चुन्नी पंचायत के अलावे कई गांव के दुर्गा मंदिरों से सप्तमी पूजा के दिन शनिवार शोभा जुलूस निकाला गया ।

खासकर बेलतोडी के मौके पर एक पंचायत से दूसरे पंचायत जाकर बेल के वृक्ष को खष्टी के दिन ही परम्परागत तौड़ पर बेलनती की प्रथा का शुभारंभ किया जाता तह है  और सप्तमी के दिन श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर से निकलकर बेलतोडी के लिए जाया जाता हैं । बेलतोडी कार्यक्रम के बाद पुनः सभी श्रद्धालु अपने गंतव्य स्थान मंदिर पहुंचकर इसका समापन करते हैं ।

इस कार्यक्रम में श्रद्धालु जहां पैदल के साथ साथ गाजा बाजा के साथ ट्रैक्टर, बाइक, घोड़ा से चलकर यात्रा करते हैं । इस दौरान जयकारों के नारे से माहौल भक्तिमय बना हुआ था ।

मंदिर के पुजारी बताते है कि माँ दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा अर्चना की जा रही है। नवरात्रि में सप्तमी का बड़ा महत्व होता है। कालरात्रि की उपासना मात्र से ब्रह्मांड के सारे दरवाजे खुल जाते हैं। सप्तमी के दिन बेलतोडी का विधान है। इस दिन माँ के पट खुलने से पहले बेलतोडी की विधिवत प्रक्रिया अपनाई जाती है। तत्पश्चात माँ कालरात्रि की पूजा भक्तों द्वारा की जाती है। किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पूजा समिति के सेवा दल एवं प्रशासन मुस्तैद दिखे।


Spread the news
Sark International School