मधेपुरा : बाढ़ के पानी में डूबने से एक पांच वर्षीय बच्ची मौत

Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड अंतर्गत लौआलागन पूर्वी  मुसहरी टोला वार्ड 07 में एक पांच वर्षीय बच्ची की बाढ़ के पानी मे डूबने से मौत हो गई।

 बताया जाता है कि लौआलगान  पूर्वी पंचायत के  वार्ड नंबर 7 निवासी मो0 जलालुद्दीन की 5 वर्ष पुत्री शबनम खातून के पानी में डूबने से मौत हो गई, जिस समय शबनम पानी में डूबी उस समय उसकी मां मवेशी का चारा के लिए बाहर गई हुई थी तथा शबनम घर के आस-पास चारों तरफ फैले बाढ़ के पानी में खेलते खेलते गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई ।

शबनम की मौत से परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल  भेज दिया ।


Spread the news