⇒ आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक
मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल एवं शांति पूर्ण रूप से दुर्गा पूजा संपन्न हो इसे ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को एसडीएम एसजेड हसन की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक बुलाई गई।
बैठक में एसडीएम एसजेड हसन ने शांति समिति में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोगों को प्रशासन के साथ सकारात्मक सहयोग के कारण भी गत दिनों आयोजित मुहर्रम एवं गणेश पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए गए हैं, इसके लिए उन्होंने सभी सदस्यों को उनके बहुमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। वहीं भरोसा जताया की दुर्गा पूजा भी इसी तरह से संपन्न होगा, उन्होंने कहा कि त्योहारों के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर पहले से प्रशासनिक तैयारियां की जा रही है।
बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा कई थाना प्रभारी, बिजली विभाग के जेई सहित कई विभाग के प्रतिनिधि पुजा समिति के लोग शामिल हुए।
शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर सभी से सहयोग की अपेक्षा है। कही कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए सभी को सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने सभी पूजा समिति से पूजा के दौरान होने वाली असुविधा की जानकारी ली।
इस दौरान 8 अक्टूबर से मूर्ति विसर्जित एवं पूजा के दौरान नो एंट्री लगाए जाने की बात भी कही। साथ ही सभी पूजा समिति को प्रतिमा विसर्जन के रूट चार्ट पर अमल करने की भी बात कही गई। पूजा के दौरान प्रत्येक पंडाल में पुरुष या महिला के लिए अलग अलग पूजा करने की व्यवस्था करने को कहा जिससे महिला श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो।
आसामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए प्रत्येक पंडाल में सीसीटीवी कैमरा के साथ साथ मेडिकल किट, बालू, पानी व अग्नि रोधक रखने को कहा गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पंडाल पूरी तरह तैयार रहे। जिस पंडाल में कार्यक्रम होगी वह पूरी जानकारी प्रशासन को देगी, ताकि उसकी सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन द्वारा पूरा किया जा सके। वहीं एसडीपीओ सीपी यादव ने कहा कि पुजा को लेकर पुलिस पुरी तरह से सजग है। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने व किसी प्रकार की अफवाहों पर तुरंत प्रशासन को खबर करें। सौहार्द बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों व अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कानूनी करवाई करने की बात कही। सभी से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने कि अपील की। लोगों ने भी अश्वस्त करते हुए दुर्गा पूजा त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की बात कही।
बैठक में बैठक मे बीडीओ मुर्शिद अंसारी,सीओ विजय राय,बिजली जई राजनंदन पासवान, पूर्व प्रमुख मुख्तार आलम, विकाशचंद्र यादव, हम जिलाध्यक्ष किशोर कुमार मुन्ना, मुखिया अब्दुल अहद, राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष रमण कुमार यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन राय, मो.अयुब आलम, जाप प्रखंड अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव, कांग्रेस नेता खोखा सिंह, भाकपा नेता बैद्यनाथ झा, मुखिया अनिल मेहतर, विवेक सिंह, सरपंच भीम कुमार, अभिलाषा, दिगंबर झा, नूरहसन, डॉ.रणधीर कुमार, कमरुल होदा, देवनारायण राम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।