दरभंगा : गोरखपुर के चर्चित डॉक्टर डॉ. कफील खान कल आ रहे है दरभंगा के डीपीएमआई

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : गोरखपुर प्रकरण के चर्चित डॉक्टर डॉ कफील खान (एम.डी. पीडियाट्रिक्स) और उनकी टीम कल दरभंगा के पैरामेडिकल संस्था डीपीएमआई आ रहे है।

प्राप्त सूचना अनुसार यहाँ के छात्र एवं छात्राओं के साथ उनका प्रेरक भाषण होगा साथ ही सभा को संबोधित करेंगे। संस्था की प्रिंसिपल डॉ. कायनात आफताब ने बताया कि ये कार्यक्रम शाम 5 बजे से लेकर 6 बजे तक दिल्ली पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट के कार्यालय मोहल्ला इमामबारी, लाइट हाउस सिनेमा के ठीक सामने वाली गली में, वार्ड-37, लहेरियासराय, दरभंगा में होगा।


Spread the news