वैशाली/बिहार : “गांधीवादी लोकतंत्र में मजबूत सरकार की भूमिका” विषय पर जिला विधिज्ञ संघ वैशाली ,हाजीपुर के सहायक सचिव राजकुमार दिवाकर की अध्यक्षता भाजपा वैशाली जिला अध्यक्ष क्रीड़ा मंच हरेश कुमार सिंह के संचालन में विधिज्ञ संघ भवन परिसर में महात्मा गांधी जी के 150 वी जयंती की पूर्व संध्या पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर अधिवक्ता राजकुमार दिवाकर ने कहा कि महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती एक महान व्यक्ति के व्यक्तित्व की सच्ची श्रद्धांजलि है जिसे संपूर्ण भारत राष्ट्र पिता के रूप में देखती है। गांधीजी एक बहुआयामी व्यक्तित्व के साथ-साथ भारत के उत्कृष्ट बुद्धिजीवी थे जिन्होंने जीवन पर्यंत भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ते रहे सत्याग्रह एवं सर्वोदय गांधी जी के प्रमुख अस्त्र थे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए भाजपा वैशाली जिला अध्यक्ष क्रीड़ा मंच हरेश कुमार सिंह ने कहा कि भारतीयों के स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता का महत्व स्वतंत्रता आंदोलन में भी आम लोगों को समझाने वाले प्रथम राजनेता महात्मा गांधी जी रहे । आज भारत सरकार ने विभिन्न कार्यक्रमों को चलाकर लोगों को स्वच्छता के साथ बेहतर जीवन की कल्पना को साकार करने की दिशा में कार्य कर आम लोगों के साथ स्वच्छ भारत अभियान चलाया तथा गरीबों की चिंता करते हुए उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना से भारत के गरीबों का कल्याण कर आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्य कर महात्मा गांधी जी के सपनों के भारत का निर्माण सच्ची श्रद्धांजलि भारत सरकार के द्वारा अर्पित की जा रही है।
इस अवसर पर महात्मा गांधी जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण करने के साथ-साथ भारत के भारत रत्न प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन करते हुए उनके प्रधानमंत्री काल में देश को कठिनाइयों से उभारने वाले एक मजबूत प्रधानमंत्री के रूप में लाल बहादुर शास्त्री जो पूरी श्रद्धा के साथ नमन किया गया एवं उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि माल्यार्पण कर उपस्थित लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस दौरान अधिवक्ता संजीव कुमार ने दोनों महापुरुषों के जीवन वृत्त की विस्तृत चर्चा की साथ ही विनय कुमार झा,रवि भूषण सिंह, दीपक कुमार, अरविंद कुमार, शगुफ्ता खान सहित कई अन्य अधिवक्ताओं ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन कर श्रद्धा के साथ याद किया।