बेगूसराय  : दक्षिण अफ्रीका में प्रदर्शित होगी अभिनेता अमित कश्यप की मैथिली फ़िल्म “लव यू दुल्हिन”

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बेगूसराय/बिहार :  भोजपुरी फिल्मों के बाद अब एक और प्रमुख बिहारी भाषा “मैथिली” के फिल्मों एवम उससे जुड़े कलाकारों के भी अच्छे दिन आने वाले हैं क्योंकि इस भाषा में बनी फिल्मों की भी माँग अब विदेशों में बढ़ रही है।

सोमवार को अमेरिका मूल के दक्षिण अफ्रीका निवासी एरोन स्कोनेकी मंसूरचक के फर्छिवन दूध सेंटर के सभागार में उपस्थित हो वहाँ की सांस्कृतिक व सामाजिक परिवेश की विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को दी।

एरोन ने कहा कि भारत के विभिन्न प्रदेशों की संस्कृतियां स्पष्ट रूप से अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका में देखी जा सकती है। कहा कि दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों में कई मैथिलीभाषी हैं जिनके लिए मैथिली फीचर फिल्म “लव यू दुल्हिन” का प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने ये भी कहा की सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए फिल्में एक महत्वपूर्ण माध्यम हो सकता है।उक्त अवसर पर साहित्यकार चाँद मुसाफिर, बॉलीवुड एक्टर अमित कश्यप, गोविंदपुर-2 के मुखिया सुधीर कुमार मुन्ना, ऑसम डेयरी के प्रबंधक अजीत झा आदि ने मिथिलांचल के परंपरागत पाग, चादर, फूलमाला एवम राष्ट्रकवि दिनकर के प्रतीक चिन्ह प्रदान कर एरोन का बेगूसराय की धरती पर स्वागत किया।

अभिनेता अमित कश्यप ने कहा कि एक कलाकार के रूप में इससे बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है कि उसकी फिल्मों की माँग देश के साथ विदेशों में भी हो।उन्होंने कहा कि बिहार में सिनेमा उद्योग का विकास ही हमारे जीवन का एकमात्र संकल्प है जिस ओर लगातार प्रयास जारी रहेगा।

मौके पर ऑसम के पदाधिकारी कनवल कपूर, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार चौधरी, दिनकर फिल्मसिटी के राकेश महंथ, रंजीत गुप्त, अरूण शांडिल्य, दीपक कुमार, रामनाथ कुमार, राजकुमार, सरोज कुमार चौधरी, उज्ज्वल राय आदि थे।बताते चलें कि एरोन भारत के सामाजिक व सांस्कृतिक विकास पर अनुसंधान एवम अध्ययन करने हेतु साप्ताहिक दौरे पर हैं।


Spread the news
Sark International School