मधेपुरा : पूर्व सांसद पहुंचे मुरलीगंज, दिलखुश के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : सोमवार की रात मुरलीगंज पहुंचे पूर्व सांसद सह जाप के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव गंगापुर पहुंचकर दिलखुश के परिजनों को सांत्वना दिया। साथ ही न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए आर्थिक मदद किया।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों उदाकिशुनगंज में बदमाशो ने गंगापुर के दिलखुश कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । उदाकिशुनगंज चौक पर दिन-दहाड़े युवक की हत्या पर दुख प्रकट करते हुए पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उनके परिवार के लिए उनसे जो भी बनेगा हर संभव सहायता करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा दिन – प्रतिदिन अपराध के बढ़ते  ग्राफ पर अफ़सोस करते हुए उन्होंने कहा कि सूबे में बेखौफ होकर अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यहां की पुलिस शराब और मोटरसाईकिल पकड़ने में व्यस्त हैं। जिस कारण अपराधी दिन-दहाड़े बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

पूर्व सांसद ने कहा कि लूट एवं हत्या मामले में संलिप्त अपराधियों का उद्भेदन करने में पुलिस तंत्र नाकाम हैं। कुछ दिन पूर्व मुरलीगंज के केनरा बैंक समीप रूपये लूट की घटना में बदमाशों ने व्यवसायीयों पर गोली मारकर घायल कर दिया था। इस घटना में संलिप्त तीन अपराधीयों में पुलिस द्वारा मात्र एक अपराधी पकड़ा गया। इतने दिन बीतने के बाद भी घटना में शामिल अन्य दो अपराधी खुले आम घूम रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन मामलों को दबाने के लिए एक – दो अपराधी पकड़ कर खानापूर्ती करती हैं। इससे पूर्व कई मामले ऐसे हैं जिसका अभी तक खुलासा नही हो पाया हैं। वही उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में अपराध व भ्रष्टाचार कैंसर की तरह फैल रहा हैं। बिहार सरकार अपराध रोकने में विफल साबित हो रही हैं।

मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि अनिल यादव, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार, प्रवेश यादव, राजकुमार यादव, पिन्टू यादव, बिनोद यादव, टुनटुन यादव, अनिल रजक, राजेश कुमार, उमेश निराला  छात्र नेता अमित यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


Spread the news