मधेपुरा : कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, साथ जख्मी

Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लश्करी पंचायत के पचगछिया वार्ड 11 में सड़क पर गंदा कूड़ा फेके जाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई। मारपीट में दोनो पक्षों से सात लोग जख्मी हो गये।

बाद में स्थानीय ग्रामीण एकजुट होकर मारपीट पर काबू किया। मौजूद लोगों ने सभी घायल को उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। जहां सभी घायलों का इलाज किया गया। जिसमें एक महिला सुलेखा देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बाहर रेफर कर दिया। अन्य सभी का प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को घर भेज दिया गया। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन देने की बात कही गई।

जानकारी हो गोपाल शर्मा और सिकंदर शर्मा के घर के समीप एक सड़क है जो की गोपाल शर्मा के हिस्से में बताया जा रहा है। उसी सड़क पर गोपाल शर्मा के लोग कूड़ा फेक दिए जिस पर सिकंदर शर्मा के तरफ से मना किया गया। इसी बीच दोनों के बीच हिंसक संघर्ष हो गया। इस संबंध में गोपाल शर्मा के तरफ से सिकंदर शर्मा, सिकंदर शर्मा की बहन सुलेखा देवी, मां गायत्री देवी एवं पत्नी कविता देवी कुल 4 लोग को आरोपित किया। वहीं सिकंदर के तरफ से गोपाल शर्मा सहित उनके पत्नी सती देवी एवं बेटे संतोष शर्मा आरोपित किया है।

इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच पड़ताल किया जा रहा है।


Spread the news