वैशाली : प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Sark International School
Spread the news

रिपोर्ट:मो0 नदीम रब्बानी, हाजीपुर              

वैशाली/बिहार : जिला अंतर्गत महुआ प्रखंड क्षेत्र मधौल पंचायत के ग्राम नारंगी सरकिन में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर  स्वास्थ शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ के द्वारा किया गया । इस कैंप की अध्यक्षता मुखिया  बालेश्वर साह  के द्वारा  किया गया तथा संचालन  सुरेंद्र  कुमार पासवान राष्ट्रीय सचिव ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान द्वारा किया गया।                 

इस शिविर में चिकित्सक के रूप में डॉ0के.डी. शर्मा चिकित्सा पदाधिकारी, डॉक्टर आरपी सिंह चिकित्सा पदाधिकारी,  डॉ समीम, डॉ0 रंजीत कुमार, डॉ0 प्रशांत कुमार, टीवी सुपरवाइजर पूजा कुमारी, ज्योति कुमार लैब टेक्नीशियन, इंद्रजीत कुमार, बीसीएम मोहम्मद आफताब आलम, रिंकू, प्रीति कुमारी, ए. एन. एम. मधौल नेहा कुमारी, शबनम कुमारी आदि स्वास्थ्य कर्मी इस कैंप में कार्य कर रहे थे ।

इस कार्यक्रम में उपस्थित सुनील पासवान खेल प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष, पंचायत समिति फुल देवराय,वार्ड दया प्रसाद राय, उमेश कुमार, अमरजीत कुमार, चंद्रकला देवी, सरिता कुमारी, अनिता कुमारी, साधना कुमारी, सविता कुमारी सहयोग कर रहे थे।


Spread the news
Sark International School