बिहार : राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस बिहार के द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं सदस्यता अभियान का शुभारंभ

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

बिहार : राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस बिहार के द्वारा आहूत प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं सदस्यता अभियान का शुभारंभ प्रदेश कार्यालय स्थित केसरी भवन में प्रदेश युवा अध्यक्ष मोहम्मद राहत कादरी की अध्यक्षता में की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रभारी मुरली मनोहर पांडे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नवल किशोर साईं उपस्थित हुए।

 इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर चंद्रशेखर सिंह, फैसल अहमद, सहाबजमा उर्फ लड्डू आदि शामिल हुए।

श्री शाही ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री कादरी द्वारा 40% विधानसभा चुनाव में युवाओं की उम्मीदवारी के प्रस्ताव को मैं स्वीकार करता हूं तथा कहा कि इस संबंध में राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत करा दिया जाएगा। युवा वर्गों को हमेशा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी आगे ले जाने का कार्य करती आ रही है ।

युवा प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में युवाओं की दशा बहुत दर्दनाक है और वर्तमान बिहार सरकार लगातार युवाओं को ठगने का काम कर रही है तथा राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस की मांग है कि अन्य आयोगों की भांति युवा आयोग का गठन अभिलंब करें अगर समय सीमा के अंदर बिहार सरकार युवा आयोग का गठन नहीं करती है तब राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में धरना कार्यक्रम चलाएगी ।

आगे श्री कादरी ने कहा कि संविदा पर नियुक्तियां कर बिहार सरकार हजारों युवाओं का शोषण कर रही है। राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस कि बिहार सरकार से मांग है कि नियमित वेतनमान की सुविधा अभिलंब करें तथा नियोजित शिक्षकों की जायज मांगों पर बिहार सरकार द्वारा लाठी चलाने की घटना का राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस घोर निंदा करती है।

 युवा के बिहार प्रभारी मुरली मनोहर पांडे ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवा अध्यक्ष राहत कादरी द्वारा दिए गए प्रस्ताव को केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दिया जाएगा।

 इस अवसर पर युवा महासचिव गौतम कुमार आजाद आलम रिजवान आलम युवा पदाधिकारी शामिल हुए।


Spread the news
Sark International School