मधेपुरा/बिहार : रविवार को अभियंता दिवस के अवसर पर ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता इं शैलेंद्र कुमार, कनीय अभियंता इं मो वजीन अकबरी, सांसद आदर्श पंचायत बालम गढ़िया के मुखिया सह जन अधिकार युवा परिषद के जिला युवा अध्यक्ष डा अनिल अनल एवं संवेदक मनोज कुमार द्वारा पथों का निरीक्षण किया गया।
मौके पर कार्यपालक अभियंता द्वारा आश्वासन दिया गया कि कार्य के दौरान छुटे हुए टोला को पूरक कोण नेटवर्क टू में शामिल कराकर इसे मुख्यमंत्री सड़क योजना से पूर्ण कराया जाएगा। पथों को पूरक कोण नेटवर्क टू में सम्मिलित किए जाने वालों में एमएम जीएसवाई बढ़नियां से केनाल होते हुए गढ़िया, बालम, दुवहि नदी पुल मधेपुरा सीमा तक, आरडब्ल्यूडी रोड चकला से केनाल होते हुए देहारी मुसहरी खपोती तक, पीएम जीएसवाई बालम से बालम नहर तक, आरडब्ल्यूडी रोड डीह टोला से मुसहरी असेसर यादव के घर तक का कार्य किया जाएगा। साथ ही पीएम जीएसवाई रोड पीठाही से चंदनपुर रोड मरम्मत शुरू करवाने का दिशा – निर्देश कनीय अभियंता इं मो वजीन अकबरी को दिया गया।