मधेपुरा : पोलियो को जड़ से खत्म करने का लिया संकल्प

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड क्षेत्र मे पल्स पोलियो विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया। रविवार को प्रभारी चिकित्सक डॉ इंद्रभूषण कुमार के उपस्थिति में मुख्यालय स्थित मझारपट्टी मुसहरी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 16 पर सेविका लाडली बेगम एवं अंजना रौशन ने नवजात को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर अभियान शुरू किया।

मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सक डॉ इंद्रभूषण कुमार ने बताया कि पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार उदाकिशुनगंज प्रखंड में 45 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 122 टीम एवं 41 पर्यवेक्षक, 8 ट्रांजिट दल बनायी गयी है। उन्होंने कहा कि पोलियो जैसी घातक बीमारी होने से बचाव में अभिभावकों की सजगता की आवश्यकता है। अभिभावकों की सजगता से ही पोलियो उन्मूलन संभव हो सकता है।

 मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा,प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक मनोज कुमार सिंह, महिला पर्यवेक्षक मीना कुमारी,आशा देवी, गायत्री देवी,लाडली बेगम,राजीव कुमार उपाध्याय, बीएमसी प्रेम शंकर सहित अन्य मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School