मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार से सदर अस्पताल सभागार में 387 एएनएम पदों के लिए काउंसलिंग की शुरूआत हो गई। काउंसलिंग के दौरान पहले दिन 100 अभ्यर्थियों को डोजियर के अनुसार कागजात उपलब्ध करवाने का समय दिया गया था। काउंसलिंग में विभिन्न जिले के अभ्यर्थी शामिल हुए।
वहीं काउंसलिंग में दो टेबल की व्यवस्था की गई, जिसमें 50-50 अभ्यर्थियों का कार्य किया गया। इस काउंसलिंग में कुल 96 अभ्यर्थियों ने डोजियर के अनुसार कागजात उपलब्ध करवाकर अपना काउंसलिंग पूरा किया, जबकि 4 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सके। हलांकि पदाधिकारियों की माने तो अनुपस्थित हुए अभ्यर्थी अन्य 3 दिनों के काउंसलिंग में भी शामिल होकर कागजात उपलब्ध करवा सकते है।
बता दें कि 387 एएनएम पदों के लिए 14, 16 व 17 सितंबर को भी काउंसलिंग किया जाएगा। 13 के काउंसलिंग समाप्ति के बाद 14 को 120 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं 16 सितंबर को 111 व 17 सितंबर को 56 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होंगे।