दरभंगा : आंगनबाड़ी में बहाली के नाम पर अधिकारियों द्वारा धोखाधड़ी, डीएम ने दिया सीडीपीओ और एलएस पर कार्रवाई का आदेश

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा /बिहार : आंगनबाड़ी में सेविका और सहायिका का चयन जिले के लगभग सभी प्रखंडों में विवादों से घिरा रहता है।

इसी कड़ी में शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने अलीनगर परियोजना की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं एक सहायक महिला पर्यवेक्षिका के विरूद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया है। अलीनगर परियोजना की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं एक सहायक महिला पर्यवेक्षिका कुमारी गायत्री को स्पष्टीकरण पूछा गया है।

 उक्त महिला पर्यवेक्षिका को चयन मुक्त भी किया जा सकता है। सहायक महिला पर्यवेक्षिका कुमारी गायत्री के विरूद्ध अलीनगर प्रखण्ड के अधलोवान पंचायत के वार्ड नम्बर-09 में आँगनबाड़ी सेविका, सहायिका के चयन हेतु मेधा सूची निर्माण में छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। उस वक्त बेनीपुर परियोजना की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी लक्ष्मी रानी अलीनगर परियोजना के प्रभार में भी थी।

लिहाजा तत्कालीन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, अलीनगर द्वारा अपने दायित्वों का निर्वह्न ठीक से नहीं किये जाने के कारण तत्कालीन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, अलीनगर लक्ष्मी रानी भी कार्रवाई के जद में आ गई है। जिलाधिकारी ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को तत्कालीन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से भी स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया है। उनके स्पष्टीकरण पर विचारोपरांत प्रशासी विभाग को कार्रवाई हेतु लिखा जायेगा।


Spread the news
Sark International School