दरभंगा : मिथिला रेंज के आईजी पंकज दराद ने तीनों जिलों की रिपोर्ट पेश की, 1 सप्ताह में 9 अग्नेयास्त्र सहित 23 कारतूस बरामद

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा /बिहार : दरभंगा–मिथिला रेंज के आईजी पंकज कुमार दाराद ने बताया कि मिथिला रेंज के तीनों जिलों में 23 मुख्य आरोपी सहित 444 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

पिछले 1 सप्ताह के अंदर दरभंगा जिले में 5 मुख्य आरोपी सहित 236 आरोपी मधुबनी जिले में 7 मुख्य आरोपी सहित 131 आरोपी समस्तीपुर जिले में 11 मुख्य आरोपी सहित 77 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।

वही मधुबनी जिले में एक हथियार दो जिंदा कारतूस समस्तीपुर जिले में 8 हथियार सहित 21 जिंदा कारतूस जप्त किया गया। उन्होंने आगे कहा कि यातायात नियमों को सख्ती से पालन करवाने के लिए रेंज में जगह-जगह सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाते हुए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करते हुए यातायात नियमों के उल्लंघन मामले में दरभंगा जिले मे 1,53,400 रुपये, मधुबनी जिले में 49,100 समस्तीपुर जिले में 58,100 रूपए जुर्माने के रूप में वसूली की गई। जबकि दरभंगा जिले में 2910 लीटर विदेशी शराब, मधुबनी जिले में 327 लीटर विदेशी शराब, समस्तीपुर जिले में 677 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया। मिथिला रेंज में 13 से 24 लीटर देसी शराब भी जब्त किया गया है।


Spread the news
Sark International School