किशनगंज/बिहार : जिले मे कुल 200 सौ अभियुक्तों की गिरफ्तारियां की गई है, जिसमे दो हत्याओं के अभियुक्तों सहित विभिन्न कांडों से 158 एवं 40वारंटी शामिल है । उपरोक्त जानकारी आज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी, जिसमें कुल 265 कांडों से डेढ़ गुना कांडों का निष्पादन करने का लक्ष्य अगले माह के लिए निर्धारित किया गया है ।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कुल 911वाहनों से दंड स्वरूप 3,19,200 रु. की वसूली की गयी है । जिसमें से बिना हेलमेट वाले 649 वाहन चालकों से 01,91,200, ओवर लोडेड ट्रकों से 50,000, यातायात नियम उलंघन करने वालों से कुल 01,23,000 रु. वसूले गये हैं ।
वहीँ कोटपा कानून के तहत 1400 .00 रु.सहित एक देशी कट्टा की जब्ती की गयी है । जबकि 09 छोटी /बड़ी वाहनों की जब्ती इसमें शामिल है । वहीं मद्धनिषेध अधिनियम के तहत 46.600 एम एल विदेशी और 17.60 एम एल देशी और चुल्लू शराब को भी जब्तकर, शामिल अभियुक्तों को जेल भेजा गया है ।
दूसरी तरफ जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर एस पी ने सम्मानित किया है ।