नालंदा में भी बच्चा चोर समझकर भीड़ ने युवक को जमकर पीटा

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : शहर के लहेरी थाना क्षेत्र में बच्चा चोर के अफवाह से प्रशासन से लेकर आम लोग परेशान दिख रहे है। अगर सिर्फ जिले की बात की जाय तो अब तक आधा दर्जन बच्चा चोर की अफवाह पर पिटाई का मामला प्रकाश में आ चुका है। प्रशासन ने इस ग़लतफ़हमी को रोकने के लिए हर थाना क्षेत्र इलाको में बैनर पोस्टर लगाए गए ताकि इस तरह के मामले में कमी आये। ताजा मामला लहेरी थाना क्षेत्र के शेरपुर मुहल्ले के धोबी टोला का है, जहां स्थानीय लोगो ने नशेड़ी को बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी।

घटना के सम्बंध में सदर डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि युवक चन्दन कुमार ब्रह्मस्थान इलाके का रहने वाला है और वी-2 मॉल में काम करता है। आज युवक अलीनगर बैंक से रुपये निकाल कर अपने घर जा रहा था इसी दौरान युवक के पास अनरशा मिठाई को पास में खेल रही बच्चा को देने लगा। इसी को देख परिजनों ने बच्चा चोर कहकर चिल्लान्ना शुरू कर दिया जिसके बाद आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और पकड़ कर पीटाई शुरू कर दिया।

हालांकि पुलिस समय रहते पहुँचकर पिट रहे युवक को भीड़ के चुंगल से बचाकर थाने लायी और इलाज के लिए बिहार शरीफ़ सदर अस्पताल भेज दिया है। फ़िल्हाल पुलिस गिरफ्तार। जन्मा पहले भी नशे की हालत में भराव पर स्थित आईडीबीआई बैंक के पास भी पिटाई हो चुकी है। इसकी नशे के हालत से घर वाले सभी परेशान हाल है। नशे में अपने आप को आपा खो देते हैं।


Spread the news