मधेपुरा : बच्चा चोर होने के शक में भीड़ ने की मानसिक रूप से बीमार युवक की पिटाई

Spread the news


प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। बच्चा चोर की अफवाह में निर्दोष, लाचार और विक्षिप्त लोगों की पिटाई का मामला देखने को मिल रहा है। जहां बच्चा चोरी के शक में कहीं न कहीं से भीड़ द्वारा किसी न किसी की पिटाई की खबरें आ रही हैं।

ताजा मामला उदाकिशुनगंज मुख्यालय का है। जहां भीड़ ने दिमागी रूप से बीमार एक युवक व गूंगी महिला की पिटाई कर दी। उदाकिशुनगंज थाना मुख्यालय स्थित फुलौत चौक में लोगों ने मानसिक रूप से गूंगी एक महिला को बच्चा चोर होने के शक में पकड़ लिया। भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया। उदाकिशुनगंज थाना प्रभारी रविकांत कुमार ने कहा कि बच्चा चोरी महज अफवाह है।

वहीँ दूसरी तरफ उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत बीड़ी रणपाल के वार्ड 3 में बुधवार की संध्या बदहवाश दौड़ रहे एक विक्षिप्त युवक की बच्चा चोर के संदेह में ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान कुछ बुद्धिजीवियों के सहयोग और सूझबूझ से आक्रोशित भीड़ के चंगुल से युवक को छुड़ाकर उसकी जान बचाई।

उदाकिशुनगंज के थाना अध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने बीड़ी रणपाल गांव में एक युवक को बच्चा चुराने वाला समझ कर पकड़ लिया है, एवं उसके साथ मारपीट किये जाने की भी सूचना मिली। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाया गया। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि बिहारीगंज थाना में कार्यरत ग्रामीण चौकीदार परिहारपुर गांव निवासी जोगिंदर पासवान का पुत्र साजन कुमार है। उन्होंने कहा कि वह मानसिक तौर पर पूरी तरह स्वस्थ नहीं लग रहा है।


Spread the news