मधेपुरा : संयुक्त छात्र संगठन द्वारा BNMU कुलपति का पुतला दहन, कुलपति को किया खबरदार

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बुधवार को संयुक्त छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्रों के समस्याओं पर विवि प्रशासन से लगातार सवाल और विरोध करने वाले एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव को कुलपति के आदेश पर नोटिस भेजे जाने और कानूनी कार्यवाई की धमकी दिए जाने के विरोध में कुलपति प्रो अवध किशोर राय का पुतला दहन किया। सैकड़ो छात्र विवि मुख्यद्वार पर खड़े होकर घंटों विवि प्रशासन और कुलपति के खिलाफ नारेबाजी किया।

मौके पर उपस्थित एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बीएनएमयू में छात्रों के समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, लेकिन कुलपति कभी इसे स्वीकारने का तैयार नही हैं। उल्टे जो छात्र प्रतिनिधि या छात्र विवि से सवाल करता है, छात्रों के शोषण और भ्रष्टाचार का विरोध करता है तो कुलपति बिना किसी सबूत के झूठे आरोप गढ़कर कानूनी कार्यवाई की धमकी देते है। विवि के सभी छात्रों को अपनी समस्याओं पर सवाल करने का हक है और जवाब नही मिले तो विरोध प्रदर्शन, धरना करना उनका भारतीय संवैधानिक अधिकार है।  इस अधिकार से कुलपति छात्रों को वंचित नही कर सकते हैं। मधेपुरा सामाजिक न्याय और अपने अधिकारों को लड़कर हाशिल करने वालों का मिट्टी है, अगर कुलपति सोचते है की इन धमकियों से हम डर कर छात्रों के समस्याओं पर विवि प्रशासन और कुलपति से सवाल करना छोड़ देंगे तो कुलपति की ये सबसी बड़ी भूल है।

पुतला दहन का वीडियो :

Sark International School

 एआईएसएफ जिलाध्यक्ष वसीमुद्दीन उर्फ नन्हे ने कहा कि बीएनएमयू  की छवि को खुद विवि प्रशासन धूमिल कर रही है, लेकिन आरोप ऐसे लोगो पर लगाई जा रही है जो छात्रों के समस्याओं के प्रति काफी संवेदनसील है। विवि प्रशासन तानाशाही बंद करे और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव को दिया गया नोटिस, वापस ले अन्यथा कुलपति के इस तानाशाही के खिलाफ संयुक्त छात्र संगठन उग्र आंदोलन करेगा,  जिसके जिम्मेवार विवि प्रशासन होगा। एलजेडी विवि अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने कहा कि बीएनएमयू प्रशासन निशांत यादव को अकेला नही समझे, उनके साथ विवि के हजारों छात्र है, समय रहते विवि प्रशासन अपनी गलती सुधारे और नोटिस वापस ले, अन्यथा आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएग। एलजेडी मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने कहा कि कुलपति की तानाशाही नही चलेगी। छात्रों के आवाज को दबाना विवि प्रशासन को घातक सिद्ध होगा. छात्रों की समस्याओं पर विवि से सवाल करने वाले निशांत यादव पर नोटिस किया जाना, छात्रों को धमकी है कि छात्र विवि के शोषण और भ्रष्टाचार को नतमस्तक होकर स्वीकार करे। कुलपति की ये मनमानी नही चलेगी।

मौके पर मनीष कुमार, नीतीश कुमार, अशोक कुमार, दिलखुश, सुमित, ब्यूटी, मेघा, ब्रजेश, युवा कांग्रेस नेता किशन कुमार, एलजेडी के शशिभूषण , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मंटू यादव, युवा कांग्रेस के वरीय नेता रामशरण कुमार, अमित आनंद, प्रिंस, अनीस समेत अन्य छात्र उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School