मधेपुरा : विश्वविद्यालय प्रशासन की तानाशाही एवं शोषणकारी रवैये के खिलाफ पीड़ित छात्रों द्वारा विवि परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू 

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बुधवार को विश्वविद्यालय के तानाशाही एवं शोषणकारी रवैया का शिकार मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के बीएड सत्र 2017 – 19 का छात्र ब्रजनंदन कुमार को विश्वविद्यालय से न्याय नहीं मिलने के कारण विश्वविद्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठना पड़ा।

 मौके पर ब्रजनंदन कुमार ने कहाा कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के तानाशाही व निष्क्रिय रवैया से मेधावी छात्रों का भविष्य दांव पर लगना कोई नई बात नहीं है। विश्वविद्यालय में महीनों तक मेधावी छात्रों का चक्कर लगाना, छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गुमराह एवं शोषण करना, आम बात बन गई है।

अनशन का वीडियो :

Sark International School

 उन्होंने कहा कि सत्र 2017 – 19 बीएड परीक्षा में परीक्षा परिणाम आने पर उनको 32 अंक प्राप्त हुआ, जबकि उत्तीर्ण होने के लिए 36 अंक चाहिए था। चार अंक कम लाने के कारण ब्रजनंदन कुमार को अनुत्तीर्ण कर दिया गया। बीएड द्वितीय वर्ष सत्र 2017 – 19 के सभी अनुत्तीर्ण छात्रों का उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन, पुुनर्योग एवं उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराया गया, लेकिन ब्रजनंदन कुमार का उत्तर पुस्तिका उपलब्ध नहीं कराया गया। 16, 12, 10 एवं 8 अंकों से अनुत्तीर्ण छात्रों को पास कर दिया गया, लेकिन चार अंकों से अनुत्तीर्ण छात्र ब्रजनंदन कुमार की कॉपी विश्वविद्यालय से गायब कर दिया गया।

ब्रजनंदन कुमार ने आरटीआई के माध्यम से उत्तर पुस्तिका का मांग किया, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा काफी उपलब्ध नहीं कराया गया। लगातार पांच महीने तक विश्वविद्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी विश्वविद्यालय द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं देख छात्र ब्रजनंदन कुमार ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अनिश्चितकालीन अनशन के रास्ते विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की।

मौके पर संजीव कुमार रमन कुमार राहुल नंदन चंदन मिथिलेश ब्रजेश नंदकिशोर लाल मोहन राम मेघा कुमारी ब्यूटी कुमारी सहित अन्य छात्र उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School