
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय के सभी क्षेत्रों में मंगलवार को शहादत का पर्व मुहर्रम अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। इससे पहले जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार में मंगलवार के अहले सुबह टीपी कॉलेज ढ़ाला के पास शहर के सभी चौकियों का मिलान हुआ। इस अवसर पर सभी ने एक से बढ कर एक कलाबाजी दिखायी। वहीं शाम में शहर की सभी चौकी अपने-अपने ताजिया के साथ प्रखंड मुख्यालय स्थित करबला मैदान में जुटे। वहां युवा कलाबाजों ने जमकर कलाबाजी दिखाई ।
देखें जुलूस का वीडियो :