सुपौल : छातापुर प्रखंड में शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ मुहर्रम का पर्व

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम पर्व मंगलवार हर्षोउल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्यालय पंचायत सहित रामपुर, चुन्नी, झखाड़गढ, राजवाड़ा, नरहैया, माधोपुर सहित विभिन्न गांव से तजिया जुलूस निकाला गया। जुलूस में नारेतक्वीर, या अली और या हुसैन के नारे गुंजायमान हुए।

जुलूस में शामिल अकीदत मंदों ने अस्त्र-शस्त्र परिचालन का शानदार नमुना पेश किया। विभिन्न अखाड़ों के निशान सिपरा और ताजिया आकर्षण का केंद्र बना रहा। मुख्यालय पंचायत सहित विभिन्न क्षेत्रों के जुलूस में शामिल लोगों ने अपने अपने हाथों में लाठी, भाला, फर्सा, तलवार, ढोल, नगाड़े औऱ गाजे बाजे के साथ तजिया लेकर सैकड़ों की संख्या में शामिल थे।

जुलूस में शामिल सभी टीमो के खलीफा एवं नौजवान के द्वारा टीम गठित कर जुलूस की निगरानी करते हुए नजर आए और आपसी भाईचारे के साथ दोनों समुदाय के लोग साथ साथ चलते हुए नजर आए ।तजिया जुलूस ग्रामीण सड़कों का परिभ्रमण करते हुए करबला मैदान पहुंची । वहीं सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चुस्त- दुरुस्त दिखे। इस मौके पर मुख्यालय पंचायत के बड़ी नरहैया गांव स्तिथ कर्बला मैदान में आयोजित ताजिया मेला में खेलाड़ियो का मोनेटरिंग युवा संघ अध्यक्ष मकसूद मसन कर रहे थे । जबकि मेला का आयोजन माधोपुर पंचायत स्तिथ मवेसी मेला ग्रांड, रामपुर के सिद्दीकी चौक, इन्द्रपुर, कटहारा पंचायत के मोहनपुर, घिवहा पंचायत के चकला गांव सहित कई गांव में भव्य मेला का आयोजन किया गया ।

वही पंचायत स्तर पर अन्य वर्षो की भांति इस वर्ष भी ताजिया को लेकर सभी जाति समुदाय के दरवाजे दरवाजे जाकर घूम घूम कर ताजिया का जुलूस में शामिल लोगों ने अपना करतब दिखाया । इसको लेकर सभी जाति समुदाय में हर्ष का माहौल वयाप्त था ।

वहीं सभी जगह दंडाधिकारी तैनाती के वावजूद भी एसडीएम विनय कुमार सिंह, एसडीपीओ गणपति ठाकुर, मजिस्टेट के रूप में आरडीओ अजित कुमार सिंह, सीओ सुमित कुमार सिंह खुद जायजा लेते नजर आए । जबकि थानाध्यक्ष राघव शरण अपने पुलिस बल के साथ निगरानी कर रहे थे । पूरे प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल के बीच मोहर्रम सम्पन्न हुआ ।

इस मौके पर पूर्व मुखिया मो हासिम, मजहरुल हक खान, मो खुर्शीद खान, पूर्व जीप सदस्य करीमन साफी, मो सद्दाम हुसैन, गुड्डू खान, गायत्री देवी, एजाजुल कह खान, बिमल झा, कृष्णा मिश्रा उर्फ कन्हैया आदि मौजूद थे।


Spread the news