मधेपुरा : रेफरल अस्पताल में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

Sark International School
Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज पीएचसी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले चिकित्सा प्रभारी डॉ डीके सिंहा के सेवानिवृत्त होने पर रविवार को हरैली स्थित रेफरल अस्पताल परिसर में कर्मियों द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नए चिकित्सा प्रभारी डॉ इंद्रभुषण कुमार ने की। जबकि कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार ने किया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ सिंहा एवं उनकी धर्म पत्नी ललिता भारती को भुमी सुधार उप समाहर्ता ललित कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्शिद अंसारी, अंचलाधिकारी विजय कुमार राय सहित अन्य प्रखंडों से आए चिकित्सा प्रभारी, आशा संघ, एएनएम संघ सहित स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ, अंग-वस्त्र , आभूषण आदि देकर सम्मानित किया। तथा नए चिकित्सा प्रभारी डाॅ इंद्रभुषण कुमार को भी फुलमाला पहना कर सभी उपस्थित लोगों ने स्वागत किया गया।

इस दौरान डॉ. डीके सिंहा ने कहा की आमजनता के मिले प्यार स्नेह को कभी नही भुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह सरकारी सेवा से भले ही सेवानिवृत हो चुके है। लेकिन उदाकिशुनगंज को हमेशा सेवा देने का कार्य करते रहेंगे। विदाई समारोह डीसीएलआर ललित कुमार सिंह ने कहा कि 4 जुलाई 1989 से 31 अगस्त 2019 तक डॉ डीके सिंहा ने काफी कठिनाई झेलकर भी सफलता पूर्वक लोगों को चिकित्सा सुविधा प्रदान किया है। जो काबिले तारीफ है। साथ ही नए पद भार ग्रहण किए चिकित्सा प्रभारी डॉ इंद्र भुषण से भी इसी तरह सेवा देने का आग्रह किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित बीडीओ मुर्शिद अंसारी, सीओ विजय कुमार राय ने कहा कि डाॅ डीके सिंहा एक कुशल व अनुभवी चिकित्सक होने के साथ ही अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग रहे है।

मौके पर मुरलीगंज के चिकित्सक प्रभारी संजीव कुमार, ग्वालपाड़ा के बीके अग्रवाल, बिहारीगंज के सामीर कुमार दास, पुरैनी के विनय कृष्ण, कर्मचारी संघ के नेता विनोद कुमार, सत्यनारायण प्रकाश, मनोज कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा, डॉ मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार, गौतम कुमार,डॉ. इरफान आलम,डॉ. पी पी रंजन, डॉ. राजेंद्र कुमार, डॉ. गजनफर अली, एके मिश्रा, एसके संत, संजीव कुमार सिन्हा, तेजेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, अमित प्रकाश, अविनाश कुमार, मो. शाहिद, पूर्व जिला परिषद सदस्य अमलेश राय, पूर्व मुखिया लाल यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। 


Spread the news
Sark International School