मधेपुरा : मुहर्रम मेले की तैयारी पूरी, आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील  

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को होने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर मेला कमेटी तथा जिला प्रशासन की तैयारी पूर्ण कर ली गई। जिला मुख्यालय में 14 छोटे बड़े ताजिया एवं चार अखाड़ा मुहर्रम के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है।  मंगलवार को सदर प्रखंड कार्यालय एवं विश्वविद्यालय की बीच में स्थित पुराना कब्रिस्तान कर्बला मैदान में ताजिया मेला का आयोजन किया जाएगा। मेला को लेकर मैदान की पूरी तरह साफ सफाई की गई।

 मेला कमेटी के अध्यक्ष मो शौकत अली ने बताया कि सोमवार की रात ताजिया मिलन की रात होगी। मंगलवार के अहले सुबह से ही 14 छोटे बड़े ताजिया एवं चार अखाड़ा के द्वारा पुरानी बाजार में एकत्रित होकर खेल कर्तव्य दिखाए जाएंगे। यह कार्यक्रम पुरानी बाजार से शुरू होकर टीपी कॉलेज समीप ढाला तक किया जाएगा। पुनः दिन के दो बजे से यह पुली कॉलेज चौक, पुरानी बाजार, मस्जिद चौक, थाना चौक, सुभाष चौक, कर्पूरी चौक से होकर भिरखी स्थित फकीर टोला पहुंचेगी। जिसके बाद वहां से शहर के मुख्य रास्तों से होकर खेल कर्तव्य दिखाते हुए कर्बला मैदान पहुंचेगी।

मेला ग्राउंड

कर्बला मैदान में लगभग 18 ताजिया एवं अखाड़ा का होगा मिलन :
कर्बला मैदान में लगभग 14 छोटे बड़े ताजिया एवं चार अखाड़ा का मिलन होगा। 14 छोटे बड़े ताजिया में फकीर टोला भिरखी, भिरखी, रहमान गंज, लहरी मोहल्ला, फरीदाबाद मोहल्ला, अलीजान टोला, टोपलिस टोला, लालू नगर बिजली बोर्ड, नौलखिया, जजहट इस्लामपुर टोला सिंहेश्वर, रहुआ टोला, गोसाई टोला, अल्पसंख्यक कॉलोनी नया नगर, टाटा हॉस्पिटल वार्डड नंबर पांच शामिल हैं। वही चार अखाड़ा में साहूगढ़ दूल्हाराम टोला, साहूगढ़ दीवानी टोला, न्यूू शाही अखाड़ा पुरानी बाजार, शाही अखाड़ा कॉलेज चौक के नाम शामिल हैं। इस मैदान में पुरुष के साथ साथ दर्जनों महिलाएं और लड़कियां भी अपना कर्तव्य दिखाएंगी। यह मेला दिन के दो बजे से शाम के सात बजे तक चलेगा।

मो शौकत अली
मेला कमेटी अध्यक्ष

सभी मजहब के लोग होंगे शामिल : मैदान में पहुंचकर मैदान में बनी मंच पर अतिथियों के साथ आपसी सौहार्द बनाए रखने एवं मोहर्रम की महत्वता को बताई जाएगी। यह पर्व बुराइयों पर अच्छाइयों के जीत का पर्व है। ताजिया के साथ मैदान में पहुंचने वाले जंगी, जिसमें सभी धर्मों के लोग सम्मिलित रहते हैं।

 मेला कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि पर्व के दौरान भाईचारे की स्थिति को कायम रखना है। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में पकड़े जाने पर उसे गिरफ्तार किया जाएगा तथा ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस बल रहेगी तैनात : जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से मेला को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों एवं अन्य जगहों पर पुलिस बल तैनात रहेगी। मेला में किसी भी तरह की विघ्न डालने वालों एवं संदेहास्पद लोगों पर नजर रखी जाएगी। नगर परिषद की ओर से मेले परिसर का सफाई का कार्य किया जा रहा है। वही मेला में आए लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था पीएचईडी के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही मेला के दौरान लोगों को किसी भी तरह का परेशानियों का सामना ना करना पड़े तथा खेल करतब दिखाने के दौरान घायल होने वाले लोगों के लिए सदर अस्पताल के द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी।
आपत्तिजनक पोस्ट पर की जाएगी कार्यवाही : मोहर्रम मेला मैं लोगों को किसी तरह की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इस बाबत सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल ने कहा कि यह गमों का त्यौहार है। इस पर्व के माध्यम से आपसी सौहार्द एवं भाईचारा संदेश दे। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम ताजिया जुलूस निकाला जाए। आपत्तिजनक पोस्ट ना किए जाएं. आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्यवाही की जाएगी।

वहीं एसडीपीओ वसी अहमद ने लोगों से निवेदन किया कि वह शराब पीकर ताजिया में शामिल नहीं होंगे। साथ ही वाहन अधिनियम का उल्लंघन नहीं करेंगे। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि हर हाल में निर्धारित रूट चार्ट का पालन करना होगा। रूट चार्ट का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मेला में शामिल होने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
मेला को बनाया जाएगा यादगार : मेला कमेटी अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि कर्बला मैदान में वर्ष 1994 से लेकर अब तक मेला का आयोजन किया जा रहा है और तब से अब तक शौकत अली लगातार मेला कमेटी के अध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार के मुहर्रम मेला को पुनः यादगार बनाने के लिए जिले के कई अधिकारियों को भी अखाड़े में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।  उन्होंने बताया कि लगभग छह – सात वर्ष पूर्व भी इसी मैदान में तत्कालीन एसडीओ महिपाल सिंह यादव एवं एसडीपीओ शैलेश कुमार ने करतब दिखाकर उस पल को यादगार बना दिया था।

मुहर्रम को यादगार बनाने की तैयारी

युवाओं में दिख रहा है देश भक्ति का रंग : मोहर्रम पर्व को लेकर जिले में देश भक्ति रंग दिखने लगा है। खासकर युवा वर्ग के अधिक से अधिक लोग इसमें भाग ले रहे हैं। शहर की कई जगहों पर युवाओं के द्वारा देशभक्ति से जुड़े कई आकृतियां एवं स्थानों की आकृतियां बनाकर झांकी निकालने की तैयारी में लगे हुए हैं। जिला मुख्यालय के मवेशी अस्पताल के सभी युवाओं के द्वारा चंद्रयान टू की आकृति बनाई जा रही है। वही मस्जिद चौक पर युवाओं के द्वारा लाल किला बनाने की तैयारी की जा रही है। इस तरह लगभग शहर के सभी हिस्सों में युवा पर्व के माध्यम से देश भक्ति के रंग को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।


Spread the news