मधेपुरा : यूजीसी के विशेषज्ञों की टीम ने किया ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा का निरीक्षण

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली  देश के शैक्षणिक संस्थानों की स्वच्छता रैंकिंग करने जा रहा है। इस रैंकिंग में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय को भी खास स्थान मिलने वाला है। महाविद्यालय को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं और विशेषकर सोशल मीडिया चैम्पियन योजना से जोड़ने पर यह उपलब्धि मिली है।  इसको लेकर यूजीसी. नई दिल्ली के विशेषज्ञों की एक टीम ने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा का निरीक्षण किया।

टीम में दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग के प्रोफेसर डा रामचन्दर ठक्कर, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के डा आरभी सिंह और नेहू शिलांग केे प्रति कुलपति डा सिंगैया शामिल थे। टीम के सदस्यों ने विभिन्न विभागों में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं और विशेषकर शौचालय आदि की उपलब्धता की जांच की। सभी सदस्यों ने महाविद्यालय के स्वच्छ वातावरण और हरे-भरे परिसर की काफी सराहना की। प्रधानाचार्य डा केपी यादव ने आशा व्यक्त की है कि स्वच्छ एवं हराभरा वातावरण इस महाविद्यालय को राज्य के माॅडल विश्वविद्यालय में सुमार कराएगा और इससे नेक मूल्यांकन में भी मदद मिलेगी।

 इस अवसर पर सिंडीकेट सदस्य डा परमानंद यादव, कुलसचिव डा कपिलदेव प्रसाद, डा अमोल राय, डा मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, डा बीएन यादव, डा शिवशंकर कुमार, डा राजीव रंजन, डा गजेन्द्र कुमार,  डा उपेन्द्र प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे।  


Spread the news