मधेपुरा : सबों को गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार- कुलपति

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जीवन अनमोल है और सबों को गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार है। यह बात बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने कही।

 वे शनिवार को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के समापन के क्रम में स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता रैली के पूर्व आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसके बाद कुलपति ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नार्थ कैम्पस से झिटकिया गांव तक गई। कुलपति ने कहा कि यह हम सबों की जिम्मेदारी है कि लोगों को पर्याप्त पोषण मिले। खाने की सामग्री किसी के पास अधिक है, किसी के पास कम है। हमें यह भी देखना है कि कम संसाधन में भी बेहतर पोषण कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

भोजन सामग्री नहीं, बल्कि उर्जा का स्रोत

कुलपति ने कहा कि भोजन सामग्री नहीं, बल्कि उर्जा का स्रोत है। हमें यह देखना है कि किस आनाज को कितना खाया जाए. अलग-अलग कैलोरी की जरूरत है। हम समय से भोजन करें. सही भोजन करें. इसके लिए विभिन्न संस्थानों में डायटीशियन का पोस्ट होता है। कुलपति ने कहा कि भारतीय इतिहास में महिलाओं का काफी ऊंचा स्थान रहा है। हम दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती एवं काली के उपासक हैं। कुलपति ने कहा कि नार्थ कैम्पस में काफी अच्छा माहौल है। विभागाध्यक्ष डा रीता सिंह ने कहा कि हमारे समाज में पोषण- जागरूकता का अभाव है। संचालन बीएनमुस्टा के महासचिव डा नरेश कुमार ने किया।

 धन्यवाद ज्ञापन उप कुलसचिव अकादमिक डा एमआई रहमान ने किया।

 इस अवसर पर डा शिबबालक प्रसाद, डा सुभाष झा, डा एमआई रहमान, डा अर्जुन कुमार यादव, डा बिमला कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी डा सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, सीएम साइंस काॅलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो संजय कुमार परमार, सीनेटर रंजन यादव आदि उपस्थित थे।  


Spread the news