नालंदा/बिहार: जिले में गणेश पूजा एवं मुहर्रम पर्व को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिले के सभी स्थलों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई । जिला पदाधिकारी योगेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार के द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त बैठक हरदेव भवन सभागार में की गई।
सभी जुलूस के लिए अपने क्षेत्रीय थाना से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। बगैर लाइसेंस के किसी भी तरह के जुलूस निकाले जाने पर आयोजकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी जुलूस के लिए निर्धारित शर्तों का अनुपालन करना होगा। शर्तों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जुलूस में डीजे बजाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा, इसका उल्लंघन करने पर डीजे को जप्त कर लिया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने सभी थाना प्रभारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को सभी आयोजकों एवं डीजे संचालकों के साथ बैठक करनें को कहा गया। झूठी अफवाह फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर सामाजिक सद्भाव को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी तरह का संवाद फैलाने वालों पर साइबर सेनानी ग्रुप के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखंड एवं थाना स्तर पर स्थानीय शांति समिति की बैठक जल्द करने का हुकम दिया गया।
सभी जुलूस मार्गों का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। और बिजली के लटके हुए तार को जल्द हटाने तथा पेड़ों की टहनियों की छटाई करने का निर्देश दिया गया है। दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी जुलूस का एस्कॉर्ट करेंगे। सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों की सूची तथा संभावित उपद्रवी तत्वों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया और असामाजिक तत्वों के खिलाफ धारा 107 के कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को निर्धारित समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहने को कहा गया है।
बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और जिले के सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।