
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : युभीके कालेज कड़ामा आलमनगर के छात्र छात्राओ द्वारा शनिवार को उन्नत भारत अभियान भारत सरकार एवं शिक्षा विभाग भारत सरकार व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के साथ मिनिस्ट्री ह्युमेन रिसोर्स डेवलपमेंट, इबीएसई सेल के तत्वावधान में पंजीकृत इन्टर्नस द्वारा चयनित ग्राम पुरैनी प्रखंड अन्तर्गत वासुदेवपुर, डुमरैल, पुरैनी, कुरसंडी एवं उदाकिशुनगंज में संयुक्त रूप से अभियान की शुरूआत की । जिसमें एनएसएस इकाई युभीके कालेज कड़ामा के एनएसएस स्वंयसेवकों द्वारा प्लास्टिक रहित गांव का निर्माण तथा स्वस्थ्य एवं पोष्टिक पोषण के साथ साथ मोटापा एक अभिशाप पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के बारे मे मौके पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए युभीके कालेज कड़ामा आलमनगर के प्राचार्य प्रो डा माधवेन्द्र झा ने बताया की उन्नत भारत अभियान के बैनर तले एक्शन प्लान के अनुसार स्वच्छता ही सेवा कम्पेनिंग तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पोषण माह कार्यक्रम 2019 के प्रचार एवं प्रसार हेतु युभीके कालेज कड़ामा आलमनगर मधेपुरा को माॅडल कालेज के रूप में चयनित करते हुए भारत सरकार ने दायित्व सौंपा है। बीएनएमयु मधेपुरा एवं कुलपति अवध किशोर राय के लिये यह एक गौरव की बात मानी जा रही है।
