महान गणितज्ञ डॉक्टर वशिष्ठ नारायण सिंह के सानिध्य में मना शिक्षक दिवस मनाया गया। शुक्रिया वशिष्ठ टीम ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस समारोह अनूठे ढंग से मनाया।
शुक्रिया वशिष्ठ के प्रमुख भूषण कुमार सिंह, बबलू मुकेश कुमार सिंह, डॉ विजय राज सिंह, शैलेश कुमार सिंह, पत्रकार अनूप नारायण सिंह, हरिंदर सिंह, बिहार प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके सिंह ने अनूठे ढंग से गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के संग शिक्षक दिवस समारोह मनाया।
इस अवसर पर शुक्रिया वशिष्ठ के प्रमुख भूषण कुमार सिंह बबलू ने बताया कि वशिष्ठ नारायण सिंह बिहारी नहीं देश के गौरव है और विगत 40 वर्षों से गुमनामी की जिंदगी जी रहे है। उनके ज्ञान विज्ञान को देश दुनिया तक पहुंचाने के लिए उनकी टीम ने शुक्रिया वशिष्ठ नामक संस्थान की शुरुआत की है, जिसमें 40 मेधावी छात्र पूर्णता निशुल्क आवासीय व्यवस्था के साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कराऐंगे जिसका पूरा खर्च उनकी टीम वहन कर रही है साथ ही साथ बिहार की मेधावी छात्रों एक उचित प्लेटफार्म देने के लिए उनकी टीम प्रयासरत है।
इस अवसर पर वशिष्ठ नारायण सिंह के भतीजे मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि वशिष्ट बाबू को जो मान सम्मान राष्ट्र स्तर पर मिलना चाहिए वह नहीं मिल पाया है। सरकार ने कभी उनकी सूचना ली इस बार उनका नाम पद्म पुरस्कारों के लिए नामित किया गया है। वशिष्ठ नारायण सिंह मे पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है और हम आशा करते हैं कि बहुत जल्द वे छात्रों के बीच होगे।
इस अवसर पर डॉ विजय राय सिंह ने बताया कि हम सभी का मानना है कि वशिष्ठ नारायण सिंह को लेकर जो अभियान शुरू हुआ है। वह बिहार के गांव गांव के साथ ही साथ पूरे देश में ख्याति अर्जित करेगा। इस अवसर पर शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह के ज्ञान विज्ञान को संग्रहित करना तथा छात्रों तक उनके गणितीय सूत्र को पहुंचाना संस्थान का उद्देश्य है।