दरभंगा : पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च, आईजी दरभंगा ने एक सप्ताह का प्रस्तुत किया आँकड़ा

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : आज दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पंकज दराद द्वारा मिथिला क्षेत्र का एक सप्ताह का आंकड़ा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया की यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मिथिला क्षेत्र में 3 लाख 75 हजार की राशि बतौर जुर्माना वसूल किया गया है।

दरभंगा जिले में 2,50,700 मधुबनी जिले में 42,400 समस्तीपुर में 71,100/- यातायात नियमों का उल्लंघन में जुर्माने के रूप में राशि वसूल की गई। उन्होंने बताया कि मुहर्रम पर्व के मौके पर क्षेत्र के तीनों जिलों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है। वहीं दरभंगा जिले में 6 मुख्य आरोपी सहित 293 आरोपी, मधुबनी जिले में 8 मुख्य आरोपी सहित 128 आरोपी, समस्तीपुर जिले में 12 मुख्य आरोपी सहित 140 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। दरभंगा जिले में आरोपियों से 10 वाहनों को मधुबनी जिले में 1 आर्म्स 1 कारतूस सहित 116 वाहन समस्तीपुर जिले में 2 आर्म्स 7 जिंदा कारतूस सहित 5 वाहन वाहन को किया गया। दरभंगा जिले में 3431 लीटर, मधुबनी जिले में 1984 लीटर, समस्तीपुर जिले में 10043 लीटर विदेशी शराब को जप्त किया गया है। वही दूसरी ओर मोहर्रम पर्व को मनाने के उद्देश्य से एसएसपी बाबूराम के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में पुलिस बल का फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च लहेरियासराय थाना से निकलकर लोहिया चौक, बाकरगंज, ट्रैफिक थाना, कोतवाली थाना, मिजार्पुर, आयकर चौक, म्यूजियम गुमटी, आलमपट्टी, बेंता, उर्दू बाजार होते हुए लहेरियासराय थाना वापस आए। फ्लैग मार्च का नेतृत्व लहेरियासराय थाना अध्यक्ष एचएन सिंह, नगर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा, विवि थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, बहादुरपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सहित शहरी क्षेत्र के सभी ओपी प्रभारी, कई कमांडो पुलिस सहित दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल थे।


Spread the news
Sark International School