दरभंगा/बिहार : मोहर्रम और गणपति पूजा एक साथ होने को लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट है। बावजूद इसके गुरुवार की रात असामयिक तत्वो द्वारा पंडासराय मोहल्ले में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बाजा बंद कराने को कहा जिसे लेकर काफी हो हंगामा होने लगा। एक पक्ष के लोग सड़क जाम कर आने-जाने वाले वाहनों को क्षतिग्रस्त करने लगे। आक्रोशितों का कहना था के दूसरे आस्था से जुड़े लोगों के डीजे बाजा को भी बंद कराया जाए। नियम सबके लिए बराबर होता है।
घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर दूसरे आस्था से जुड़े लोग डीजे बजा कर धार्मिक आयोजन कर रहे थे। देखते ही देखते उस पक्ष के भी लोग जुट गए और दोनों ओर के लोग हो हल्ला करने लगे। पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। हालांकि स्थानीय लोगों और मौके पर भीड़ को पहुंची थाने की पुलिस भी खादेर दिया। लहेरियासराय बहेड़ी मार्ग को बांस-बल्ला से किए गए अवरुद्ध को हटा दिया गया। इस घटना को लेकर बहादुरपुर सीओ ने दोनों पक्ष के 12-12 लोगों सहित 40 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। सभी पर विधि व्यवस्था भंग करने, पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष हरि नारायण सिंह ने बताया कि बहादुरपुर सीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।