मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर दो में शुक्रवार कि सुबह लगभग पांच बजे संदिग्ध अवस्था में कुमारखंड प्रखंड के रघुनियां निवासी नित्यानंद यादव के पुत्र नीतीश कुमार का शव देखा गया की। नीतीश कुमार के शव को उनके पिता नित्यानंद यादव ने ही अपने किराए वाले आवास के आगे देखा। जिसके बाद स्थानीय लोगों सहित पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया, जहां शव के पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। सदर अस्पताल में नीतीश कुमार के पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे उसके पिता नित्यानंद यादव ने बताया कि नीतीश गुरुवार की देर शाम मोटरसाइकिल से कहीं बाहर गया हुआ था, जिसके बाद नित्यानंद यादव भी किसी कार्य से बाहर गए हुए थे।
शुक्रवार की अहले सुबह पांच बजे जब नित्यानंद यादव घर आए तो देखा कि नीतीश नशे की हालत में मोटरसाइकिल सहित अपने किराए के कमरे के आगे मूर्छित अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि मृतक नीतीश नशे की अत्यधिक सेवन करता था। साथ ही उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार पर दो अपराधिक मामले भी चल रहे हैं। जिसमें भतनी ओपी अंतर्गत सीएसपी लूट कांड तथा मोटरसाइकिल के छीन झपटी को लेकर प्राथमिक दर्ज था। मालूम हो कि मृतक के पिता नित्यानंद यादव किशनगंज जिला के व्यवहार न्यायालय में बीएमपी के पद पर कार्यरत हैं तथा माता कई वर्षों से मानसिक रूप से बीमार है।
मृतक नीतीश कुमार अपने पिता का इकलौता पुत्र था तथा उनकी पांच बहने हैं। मृतक के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री बीते दिनों पर्व होने के कारण अपने घर कुमारखंड प्रखंड के रघुनियां चली गई थी और अभी घर में वो, नीतीश एवं उनकी की मां हीं थी। उन्होंने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उस समय घर में सिर्फ नीतीश की मां ही थी, साथ ही उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार के स्थिति को देखकर पता चला कि उसकी मौत देर रात ही हो चुकी है और उनकी माता मानसिक रूप से बीमार होने के कारण उन्हेंं घर के बाहर होने वाली घटना के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी। उन्होंने बताया कि नीतीश के गले में निशान थी। वही परिजनों ने बताया कि पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के बाद ही मामला का खुलासा हो पाएगा।