मधेपुरा : भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध और जर्जर सड़क के मसले को लेकर भाकपा का हल्ला बोल प्रदर्शन

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : भ्रष्टाचार एवं अपराध के खिलाफ गरीबों के वासगीत पर्चा एवं पेंशन के लिए भाकपा ने बुधवार को उदाकिशुनगंज प्रखंड कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। मौके पर सैकड़ो भाकपा कार्यकर्ताओं ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

हाई स्कूल परिसर से प्रदर्शनकारियों के पहुंचते ही प्रखंड कार्यालय में अफरा-तफरी मची गई। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे भाकपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य के सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने आंदोलनकारी एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र मे भ्रष्टाचार बनाम शिष्टाचार एवं अपराध उद्योग का रूप ले लिया है। उन्होंने कहा कि आजादी के 72 साल बाद भी गरीब जानवर की जिंदगी जीने को विवश है। जबकि किसान बाढ़ और सुखाड़ से त्रस्त है। शिक्षा और चिकित्सा चौपट हो गया। रोजगार नहीं है। लेकिन बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है, मोदी है तो मुमकिन है।

देखें वीडियो :

Sark International School

भाकपा नेता प्रभाकर ने कहा कि दुनिया तृतीय विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहा और भारत में आर्थिक संकट गहरा रहा है। घटते सकल घरेलू उत्पादन, बंद होते बड़े बड़े उद्योग, दिवालिया होते बैंक, मजदूरों की छंटनी, सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण और देश में आतंक का माहौल अत्यंत चिंता का विषय है। भाकपा नेता ने हाल के दो महीने में हुए हत्याकांड का खुलासा करने, सभी हत्यारों को गिरफ्तार करने के साथ साथ भूमिहीनों को वासगीत पर्चा, किसानों को डीजल अनुदान राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं पेंशन की बकाया राशि का भुगतान अभिलंब करने की मांग की। उन्होंने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज और तीखे होंगे।

भाकपा जिला मंत्री विधाघर मुखिया ने कहा कि गरीबी उन्मूलन एवं विकास योजनाओं में लूट मची है। एनएच 106 का निर्माण अधर में लटकी है, गलत बिजली बिल से आम लोग परेशान है, किसान बदहाल है और अफसर मंत्री गोलमाल है।

भाकपा राज्य पार्षद प्रो. देव नारायण पासवान देव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनविरोधी है। देशभर में दलितों और अकलियतों के साथ मॉब लिंचिंग एवं महिलाओं के साथ अत्याचार का गंभीर परिणाम होंगे। भाकपा के सहायक अंचल मंत्री मोती सिंह ने कहा कि प्रखंड के लश्करी, रहठा, नयानगर, खारा, बुधमा, शाहजहांपुर, गोपालपुर, लक्ष्मीपुरा की पंचायत में बड़ी संख्या में भूमिहीन परिवार है परंतु अंचलाअधिकारी द्वारा सरकारी जमीन का पर्चा देने या क्रम नीति के तहत जमीन मुहैया कराने में टालमटोल किया जा रहा है।

वही उपस्थित नेताओं ने कहा कि समय सीमा के अंदर भूमिहीनों को वासगीत पर्चा नहीं दिया गया तो घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के तहत अंचल कार्यालय परिसर को करेंगे कब्जा।

मौके पर एटक जिला संयोजक बिरेन्द्र नारायण सिंह भाकपा नेता मो. सुलेमान, उमेश यादव, प्रमोद कुमार सिंह, सचिदा शर्मा, अनिल पासवान, धीरेंद्र मेहता, अरुण दास, अशोक मेहता, दिगंबर झा, सिकंदर राम, लुरी राम, सुरेश चौधरी, चेतन शर्मा, रामचंद्र पासवान, देवलाल साह, गजेंद्र सिंह, वीरेंद्र शर्मा, सिकंदर शर्मा, अजीत शर्मा, बाल सुधा शर्मा, प्रमोद शर्मा, राहुल कुमार यादव, शुरो सिंह, पंकज शर्मा, अनिल कामत, योगी शर्मा, मोती ठाकुर, वकील मुनि, मंगेश्वर शर्मा, महिला नेत्री अरुण देवी, उर्मिला देवी, ललिता देवी, झाबुआ देवी सहित बड़ी संख्या में भाकपा समर्थक शामिल थे।


Spread the news
Sark International School