सहरसा/बिहार : महिषी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल पुलिस ने एक कार में सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तीन गिरफ्तार अपराधियों के नाम रोहित झा, मो. शमशुल उर्फ अनवर, समीर कुमार उर्फ गौरव है। रोहित झा सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव का रहने वाला है, वहीं मो० शमशुल उर्फ अनवर नवहट्टा थाना क्षेत्र के पट्टी वरगाँव व समीर कुमार उर्फ गौरव सलखुआ थाना क्षेत्र के बहुरवा गाँव निवासी है। मालुम हो कि वांछित अपराधी रोहित झा पर सहरसा के विभिन्न थानों में ह्त्या, लूट, आर्म्स एक्ट जैसे कुल 19 मामले दर्ज है। जिसेमें से अधिक मामलो में जमानत पर था।
वहीं प्रेसवार्ता के दौरान मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महिषी थाना क्षेत्र में कुछ अपराधकर्मी एक कार में सवार होकर अवैध हथियार के साथ घूम रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर वाहन चेकिंग चलाया। जिसके बाद उक्त कार की तालाशी ली गई तालाशी के दौरान एक 7.6 एम.एम. का लोडेड पिस्टल, एक दर्जन जिंदा कारतूस (पाँच 7.6MM, सात •315MM), तीन मोबाइल, चार लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है साथ ही कार को भी जब्त किया है।
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में रोहित झा का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है इनके ऊपर पूर्व में 19 कांडों में वांछित रहे हैं, जबकि एक नए कांड दर्ज किए जा रहे हैं, कुल मिलाकर इनके ऊपर 20 कांड दर्ज हैं। सभी गिरफ्तारी अपराधियों पर प्राथमिक दर्ज कर न्यायायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
इस मौके पर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, बिहरा थाना के अपर थाना प्रभारी द्रवेश कुमार, महिषी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहे।