नालंदा/बिहार: जिले में मोहर्रम और गणेश पूजा को लेकर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बिहार शरीफ अनुमंडलीय कार्यालय में बुधवार को अनुमंडल अधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजन किया गया। इस अवसर पर शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया और अपने – अपने विचार प्रकट किए। अनुमंडल अधिकारी ने कहा के सद्भाव पूर्ण और शांति ढंग से पर्व को मनाए।
दूसरी तरफ गुरुवार को शहर के लहरी थाना कैंपस में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का नेतृत्व इंस्पेक्टर मोहम्मद मुस्ताक खां, अंचलाधिकारी अरुण कुमार और लहरी थाना इंचार्ज वीरेंद्र यादव संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर अंचला अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि त्यौहार को हम लोग आपसी सौहार्द और मेल मोहब्बत के साथ मनाएं। इंस्पेक्टर मुस्ताक खां ने शांति समिति के सदस्यों को से कहा कि कोई भी प र्पव हर्षोल्लास और खुशी के साथ मनाने के लिए आता है इसलिए हम सभी लोग इन दोनों त्योहारों को आपसी मेलो मोहब्बत अम्नो शांति और भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि नालंदा की धरती सूफी संतों और महंतों की धरती है यहां पर बाबा मखदूम जहां और बाबा मनीराम जैसे बड़े-बड़े सुफी संत मौजूद हैं। नालंदा हमेशा से हर क्षेत्रों में अपना परचम लहराया है इसलिए शांति और अमन के साथ दोनों त्योहारों को मना कर जिले ही नहीं राज्य और देश को अमन का पैगाम देने का कार्य करें।
थाना इंचार्ज वीरेंद्र यादव ने कहा कि हम लोग हंसी खुशी दोनों र्पव को मना कर लोगों के बीच आपसी सौहार्द को कायम करें मुट्ठी भर समाज दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे। इस मौके पर राजद के जिला सदर हिमायू अख्तर तारीक वार्ड पार्षद दिलीप कुमार यादव, मास्टर कपिल अंसारी, जहांगीर आलम, मुन्ना सिंह, जमील अख्तर मुफीदूल इस्लाम नालंदा के मो० अकबर आजाद, पूर्व वार्ड पार्षद संजय कुमार, शांति समिति के सदस्य मो०शकील देशनवी, अनिल कुमार, महेश यादव के अलावा सभी शांति समिति के सदस्यों बैठक में उपस्थित थे।