सुपौल : 40 वर्षीय महिला की बज्रपात से मौत

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र के मुख्यालय पंचायत के एक 40 वर्षीय महिला की बज्रपात से मौत हो गई ।

जानकारी अनुसार मुख्यालय पंचायत स्तिथ वार्ड नंबर 10 निवासी तारानंद मंडल की 40 वर्षीय पत्नी जितनी देवी की मौत घास काटने के दौरान हो गई । बताया जाता है कि जितनी देवी अपने घर से पूरब रानीपट्टी नहर के बगल में घास काट रही थी, अचानक तेज हवा के साथ आए आंधी तूफान एवं बारिश के बीच हुए बज्रपात की चपेट में आ जाने के कारण उनकी मौत मौके पर हो गई ।  घर वपस नहीं लौटने के बाद उनके पुत्र मां की खोजबीन करने खेत गया तो देखा कि उनकी मां धान के खेत मे गिरी पड़ी है, अचेत अवस्था मे देख जोड़ जोड़ से चिल्लाने लगा, आवाज सुनकर अगल बगल के मुहल्ले से लोग वहाँ पहुंचे और आननफानन में उठाकर उसे छातापुर पीएचसी लाया । जहां डॉ ने जांचकर करने के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया ।

डॉ ने घटना की सूचना थाना को दिया, सूचना मिलते ही पुलिस ने पीएचसी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए सुपौल भेजा है ।

इधर घटना को लेकर परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । मृतक महिला को तीन पुत्र, दो पुत्री है, जिसमें एक बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी है । इस बाबत थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि यूडी कांड संख्या दर्ज कर विधिसम्मत कार्यवाई की जा रही है ।


Spread the news