मधेपुरा : बीएल स्कूल، मुरलीगंज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार :  बीएल इंटर स्कूल में बुधवार को आयोजित विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी का उद्घाटन डीएम नवदीप शुक्ला ने किया। इससे पहले कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और डीएम ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए प्रदर्शनी का मुयाना किया और छात्रों से विभिन्न तरह के सजाए गए प्रदर्शनी की जानकारी लिया।

 मौके पर डीएम नवदीप शुक्ला ने छात्र छात्राओ द्वारा बनाए गये विज्ञान प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा आज के समय में विज्ञान काफी उपयोगी हैं। अब हर क्षेत्र में विज्ञान आगे बढ़ रहा हैं। उन्होंने छात्रों को जागरूक करते हुए उत्साहवर्धण किया। इस दौरान स्कूल के एचएम डॉ रूद्रधर झा नवल ने अतिथियों को फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

 विज्ञान शिक्षक सह माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि छात्रों द्वारा कूल 56 विज्ञान, गणित और पर्यावरण के प्रदर्शनी लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति पत्र के साथ उपहार देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के एचएम डॉ रूद्रधर झा नवल ने किया। संचालन शिक्षिका नीलू रानी ने किया।

मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नारद द्विवेदी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम केएन सादा, विद्यालय प्रबंधक कार्यकारणी सदस्य ब्रह्मानंद जायसवाल, प्रो नागेन्द्र प्रसाद यादव, अजय साह, बैजनाथ राम, शिक्षक रजनीश कुमार, डॉ उपेंद्र कुमार यादव, इंदु लता, प्रभात रंजन, विक्रांत गौरव, राहुल कुमार, शम्स  परवेज सम्सी, सदानंद यादव, नित्यानंद मंडल, रूपमाला कुमारी, अनिता वर्मा, कविता नंदिनी, आकांक्षा, मंजू कुमारी, अमृता कुमारी, दुर्गा नंदन प्रसाद सहित सभी शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।


Spread the news