मधेपुरा : हाईटेंशन तार गिरने से दो दुधारू भैंस की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : जिला के चौसा थाना अंतर्गत भीखा टोला में हाईटेंशन तार गिरने से दो दुधारू भैंस की मौत हो गई वही पशु पालक को भी हल्के झटके लगे। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणो ने घंटो सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन किया। 

बताया जाता है कि चौसा प्रखंड के अरजपुर पश्चिमी पंचायत के भीखा टोला में ग्यारह हजार बोल्ट की विद्युत तार गिरने से दो दुधारू भैंस की मौत हो गई वही पशु मौत की खबर सुनने के बाद आए पशु पालक के पुत्र बिल्चु मंडल का पुत्र अपनी मवेशी को जैसे ही देखने गए कि उस को भी बिजली के झटके लगे जिसे ग्रामीणों की मदद से चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जो खतरे से बाहर बताया गया।

उधर गुस्साए ग्रामीणों ने भीखा टोला विजय घाट मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर प्रदर्शन करने लगे जिसके बाद इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन को मिली उन्होंने अधिकारी को भेजने की बात कही ।जिस के बाद चौसा अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार  घटनास्थल पर पहुंच कर पूरी जानकारी लिए तथा पशु पालक को  उचित मुआवजा देने की बात कही।

सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि विधुत विभाग की लापरवाही के वजह से इस तरह की घटना में इजाफा हुआ है। जब तक बिजली की जर्जर तार को बदला नहीं जाएगा, तब तक जाम नही हटने की बात कह रहे थे। अधिकारियों और बुद्धिजीवी ग्रामीणों के काफी समझने बुझाने के बाद जाम हटाया गया।


Spread the news
Sark International School