उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज थानान्तर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के खाड़ा वार्ड 5 निवासी सिहेंश्वर मुखिया के घर गुरुवार की रात्रि करीब 12:00 बजे अज्ञात चोरों चोरी की घटना को अंजाम दिया। सिंहेश्वर मुखिया और पत्नी बिजो देवी ने बताया कि घर में रखे बक्से में 60,000/- रूपये नगदी समेत किमती वस्त्र, दो मोबाइल और आंगन में रखी साइकिल भी चोर उठा ले गए।
बीते दो दिन पहले पैसे किसी महाजन से उधार कर बिजो देवी अपने भाई के इलाज के लिए रखी थी। उन्होंने बताया कि उनका भाई पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। वह गंभीर बिमारी से पीड़ित है। सिहेंश्वर मुखिया और बिजो देवी ने रो-रो बताया कि पैसे महाजन से उधार कर इलाज के लिए रखा था।
पुलिस बनी मुकदर्शक लगातार पिछले कई महीने से हो रही इलाके भर में चोरी की घटना से ऊब चुके है लोग, चोर, शराब माफिया और सफेदपोश से मिलीभगत की चर्चा दबे जुबान से जोरों पर है। वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कम्पनी मुखिया ने कहा कि बुधामा ओपी क्षेत्र के इलाके भर में लगातार हो रही सेंधमारी, चोरी, लुटपाट ओर छिनतई जैसी अपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ चुका है, पुलिस मुकदर्शक बन आराम से बैठी रहती है। बुधामा ओपी पुलिस नेताओं की तरह सुर्खियां बटोरने में लगी है। अपराध पर नियंत्रण पाना अब इनके बस की बात नहीं रही।
थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने कहा कि जांच का विषय है जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।