पटना/बिहार : राउजी ट्रेडसर्व प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक उदय कुमार गौतम ने बताया कि कंपनी के सेनेटरी नैपकिन योजना के तहत बिहार के 38 जिलों में घर-घर तक जन जागरूकता के साथ सेनेटरी नैपकिन पहुंचाने की योजना का शुभारंभ 26 अगस्त को होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, बिहार विधान परिषद के सदस्य राजन कुमार सिंह, भाजपा प्रभारी बिहार जितेंद्र स्वामी, जदयू विधायक रमेश कुशवाहा, पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह, पूर्व विधायक डॉ इजहार अहमद, हम प्रवक्ता दानिश रिजवान, प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार संजय कुमार, राज्य स्वास्थ्य सचिव रवीश कुमार, आई जी अति पिछड़ा आयोग अनिल यादव, समाजसेवी व डॉ जाकिर हुसैन एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर के चेयरमैन मोहम्मद मुजाहिद्दीन, सूर्योदय फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, धीरेंद्र कुमार राय, मीना मिश्रा, जयप्रकाश पांडेय तथा पटना की ख्याति प्राप्त महिला रोग विशेषज्ञ डा अलका रानी बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगी।
कंपनी के डेवलपमेंट ऑफिसर आफताब राणा ने बताया कि बिहार में खासकर ग्रामीण इलाकों में माहवारी को आज भी महामारी समझा जाता है। जागरूकता के अभाव में लोग सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल नहीं करते हैं गंदगी के कारण कई सारी बीमारियां फैलती है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है किंतु उसका फायदा ग्रामीण इलाकों तक नहीं पहुंच पा रहा है। इसी को ध्यान में रखकर राउजी ट्रेडसर्व प्राइवेट लिमिटेड बिहार में अपने इस योजना का शुभारंभ करने जा रही है। जिसके तहत जिला प्रखंड और पंचायत स्तर तक कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देकर सेनेटरी नैपकिन के इस्तेमाल के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा ग्रामीण स्तर तक समिति नैपकिन का वितरण भी किया जाएगा।
अभियान के संरक्षक मुजाहिदीन साहब ने बताया कि बिहार के 38 जिलों में एक साथ काम प्रारंभ किया जा रहा है। उसके बाद जन जागरूकता के साथ ही साथ स्वास्थ्य जागरूकता शिविर व खासकर महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए भी योजना प्रारंभ की जा रही है। पटना के जगदेव पथ आरा गार्डन रोड अवस्थित सिद्धार्थनगर के पायल पैलेस में 26 अगस्त सोमवार को दोपहर 1:30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें आगत अतिथियों के द्वारा बच्ची और महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन का वितरण कर इस अभियान की शुरुआत की जाएगी।