सहरसा/बिहार : सहरसा सड़क हादसे में हुई दो लोगों की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख गांव के समीप सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर अविलम्ब मुआवजे की मांग करने लगे।
बिहरा थाना क्षेत्र के मनहरा पुरीख पुल के समीप की घटना बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि बीती देर रात बिहरा थाना क्षेत्र के मनहरा पुरीख पुल के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें स्कार्पियो वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक सवार युवक को इलाज के लिए सुपौल जिले के सदर अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान घायल दोनों युवक की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में स्कॉर्पियो का ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।
वहीं दोनों मृतक की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख गांव के अनिल मंडल एवं शंकर साह के रूप में की गई हैं। दोनों युवक की अचानक मौत की खबर मिलने से स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और मुआवजे की मांग को लेकर बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख गांव के समीप सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अविलंब मुआवजे की मांग करने लगे।
सड़क जाम की सूचना मिलते ही सत्तरकटैया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और बिहरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश में जुट गए। लेकिन मुआवजे की मांग को लेकर दोनों शव को बीच सड़क पर रखकर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने करीब चार घंटों तक सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित कर दिया। जाम की वजह से सहरसा-सुपौल के राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सत्तरकटैया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और बिहरा थाने की पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद सदर एसडीओ द्वारा फोन पर आश्वासन दिया गया जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पांच घंटे बाद जाम समाप्त किया।
मालूम हो कि इस घटना के दौरान स्कॉर्पियो का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया था जो कि नशे की हालत में था, ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।