दरभंगा : 24 अगस्त को होगा रोड जाम, पुनर्वास को लेकर माले का प्रतिवाद मार्च

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार :  शहर के जल निकासी को लेकर दोनार से टिनही पुल तक नाला निर्माण के क्रम में बिना पुनर्वास के गरीबों के घर उजाड़े जाने सहित अन्य मांगों के विरूद्ध भाकपा माले दिलावरपुर-वादितपुर लोकल कमिटी के बैनर तले छिपलिया चौक पर पिछले तीन दिनों से जारी अनिश्चितकालीन धरना आज भी जारी रहा।

आज ग्रामीणों ने धरनास्थल से गंज होते हुए लोहियाचरण सिंह कॉलेज तक प्रतिवाद मार्च निकाला और पुतला जलाया। प्रतिवाद मार्च में खेग्रामस के जिला सचिव कल्याण भारती, रामनारायण पासवान, एपवा नेत्री मधु सिन्हा, रीता साह, जवाहर यादव, राजू मंडल, तेजू यादव, अरूण महतो, कबुतरी देवी, दुर्गा देवी, तेतरी देवी आदि सहित कई लोग शामिल थे। आंदोलनकारियों ने ऐलान किया है कि 24 अगस्त को दोनार-बेनीपुर पथ को छिपलिया में जाम किया जायेगा।


Spread the news
Sark International School