उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत मधुबन पंचायत स्थित उदा गाँव के वार्ड संख्या एक निवासी रघुनी पंडित व नीलम देवी के 12 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का असफल प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले में पीड़िता के माँ नीलम देवी ने उदाकिशुनगंज थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है।
दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 19 अगस्त सोमवार 2019 को दोपहर 12 बजे मेरी पुत्री घर में अकेले सोई हुई थी घर के सभी सदस्य खेत में कृषि कार्य करने गए हुए थे। इसी दौरान मेरे पड़ोसी फूलचंद पासवान ने मौके का फायदा उठाकर मेरी सोई हुई पुत्री के साथ मुंह बंद कर दुष्कर्म करने का असफल प्रयास किया गया। मेरी पुत्री द्वारा हो हल्ला करने पर फूलचंद पासवान मौके से फरार हो गए । जब हम लोग घर के सभी सदस्य घर आए तो हमारी बेटी रो रही थी तथा बहुत डरी और सहमी हुई थी। पूछने पर उसने सारी बातें रोते हुए बताई।
थाना अध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।