कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड थाना क्षेत्र के भतनी ओपी अंतर्गत टेगरहा सिकीयहा पंचायत स्थित भौकरहा गांव से गुप्त सूचना पर भतनी पुलिस ने चार बंगाली सहित सात व्यक्ति को एक स्कॉर्पियो पांच बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना
क्षेत्र के भौकरहा निवासी परमानंद सरदार उर्फ माला वाला के घर से मंगलवार की रात पुलिस ने 7 व्यक्ति 5 बाइक एक स्कॉर्पियो के साथ गिरफ़्तार कर लिया। छोटा कद(बोना) 3 फुट के दो व्यक्ति दीपक राजपूत उम्र करीब 36 वर्ष अनिल राजपूत उम्र करीब 30 वर्ष राज्य बंगाल जिला दक्षिण 24 फरगना, थाना बासन्ती, गांव रामचंद्रघाट पारा , अलाउद्दीन उम्र करीब 45 वर्ष जिला दक्षिण 24 परगना, थाना बरायपुर, चंपाहाटी निवासी बता रहे हैं। जबकि चालक हुमायूं कबीर उम्र करीब 26 वर्ष जिला मालदा थाना हरिश्चंद्रपुर निवासी बता रहे हैं। वही मधेपुरा जिला मधुवन निवासी भूपेंद्र ऋषिदेव, कटिहार जिला लालियापट्टी निवासी अजीत कुमार, स्थानीय परमान्द सरदार के पुत्र किशन कुमार को मौके वारदात से पुलिस ने गिरफ्तर कर लिया।
पीड़ित छोटे कद के दीपक राजपूत ने बताया आपबीती
दीपक राजपूत ने बताया हम लोग मेला अन्य कार्यक्रम में स्टेज प्रोग्राम करके अपना जीवन यापन करते हैं। साइमन नामक व्यक्ति ने मेला में प्रोग्राम के लिए बात किए थे उसने बताया बिहार के मधेपुरा जिला में मेला में स्टेज प्रोग्राम करने के लिए जाना है। प्रोग्राम की सारी बात हो गई । 19 अगस्त को घर से हम सभी निकल गए यहां पहुंचे तो बताया 1 माह बाद मेला में प्रोग्राम करना है। तब तक यहीं रुके हमलोग रुकने से मना करने लगे तो सुबह में जाने देंगे यह बात कह कर रोक लिए। शाम होते ही बहुत ग्रामीण हम सब को देखने पहुंचे पता चला कोई तांत्रिक बाबा आ रहे हैं। छोटा कद के आदमी पर पूजा अर्चना कर रुपया की बारिश करेंगे जबकि इस तरह का जाल फरेबी कर हम लोगों को यहां लाया गया।
मंगलवार की रात करीब 9 बजे पुलिस पहुंचते ही साइमन अन्य फरार हो गए बाकी हम तीन व्यक्ति चालक को पुलिस यहां लेकर आई है। इस बाबत पर ओपी अध्यक्ष ने बताया गुप्त सूचना पर मंगलवार की रात को कहा निवासी परमानंद सरदार के घर से सभी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया चार बंगाल के रहने वाले हैं एक परमानंद सरदार के पुत्र हैं दूसरा भूपेंद्र ऋषि देव मधेपुरा निवासी है जबकि अजीत कुमार कटिहार जिला निवासी है। पूछताछ से पता चला है कि स्टेज शो के प्रोग्राम के नाम पर यह सब को लाया गया था अपहरण का मामला प्रतीत होता है लाने वाले व्यक्ति फरार है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पुछताछ किया जाएगा । एक स्कॉर्पियो 5 बाइक को लाया गया है बाकी सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयार की जा रही है।