दरभंगा : हर साल बरसात के मौसम में जल जमाव की संकट से परेशान रहते है लोग, सूधी लेने वाला कोई नही

Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/ दरभंगा/बिहार : दो तीन दिनो से हो रही रूक-रूक कर बरसात के कारण कई मुख्य सड़क, टोला मोहल्ला में लोग जल जमाव की संकट से परेशान है जो इन दिनो चर्चा का विषय बन हुआ है। ग्रामीण प्रमोद कुमार, फूलबाबू कामती, विजय कुमार राय, बैद्यनाथ चौपाल,सुमन कुमार झा,मो० गुलजार,दुर्गा नन्द यादव,धनंजय यादव, राम शरण यादव,ललन यादव,श्याम कुमार यादव सहित सैकड़ो लोगो का कहना है कि हर साल बरसात के मौसम में जल-जमाव से झेलना पड़ता है।

अगर इसकी बात कही जाये तो प्रखण्ड के मुख्य सड़क ब्रह्मपुरा विशौल, टटूआर, फूलवन में, गंगौली कनकपुर पंचायत के मदन मंडल के दुकान से साई बाबा मंदिर के निकट तक घुटने भर बरसात का पानी, बाजितपुर से लुल्वाचौक मुख्य सड़क जगह-जगह जर्जर होने से गढ्ढा का रूप लेने से चकचिन्तामणीपुर गाँव के जगदीशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अवधेश कुमार यादव के घर के निकट, बाजितपुर बाजार से माउबेहट जानी वाली सड़क सहायक थाना के निकट, पूर्वी टोल छोटी मस्जिद मो० चथरू पमरिया के घर के निकट, इसी पंचायत के वार्ड चौदह महादलित टोल के निकट, भंडारिसम पंचायत के जयनगर गाँव बजरंग चौक के निकट, राजे पंचायत के दुखा टोल में गंगा झा के घर से भगवान् झा घर तक बंधात और विसहथ चाँदनी चौक के निकट के नाला नही रहने के बरसात की पानी की निकासी नही है जिससे जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। जो कि जानलेवा बना हुआ है। जिस कारण दो, चार चक्का, साईकिल चालक सहित पैदल चलने वाले को अंदाजा नही रहने के कारण दुर्घटना होते-होते बच जाता है।

सड़क किनारे जल निकासी के लिए पक्का नाला बनाया नही होना। जमे हुये पानी से गंदी बदबू आती रहती है लोगो को अनेक प्रकार की झेलना पड़ता है करे तो क्या करे इसी पानी से होकर गुजरना पड़ता है? जिससे पाँव में फोरी फुंसी निकल जाता है। हल्की बरसात से लोगो को भीषण गर्मी से तो राहत मिल रहा है पर दूसरी तरफ सड़को पर चलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि इस समस्या से प्रखण्ड प्रशासन और जनप्रतिनिधि को अवगत कराया गया है पर जनता को सिर्फ-सिर्फ आश्वासन देकर सौ जाते है।


Spread the news