मधेपुरा : कुमारखंड में हर्ष उल्लास एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस  

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड क्षेत्र में हर्ष उल्लास एवं शांतिपूर्ण वातावरण के साथ 73 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। प्रखंड कार्यालय, दो थाना, ओपी सहित सभी पंचायत कार्यालय, ग्राम कचहरी कार्यालय व सरकारी गैर सरकारी जनप्रतिनिधि कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया।

 विद्यालय के बच्चे द्वारा झांकियां प्रभात फेरी निकाल कर देश के वीरो को याद किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थान में बच्चों द्वारा खेल प्रतियोगिता सहित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख चन्द्रकला देवी ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में, उपप्रमुख उमा देवी ने बाल विकास परियोजना कार्यालय में, जेई संजय कुमार ने मनरेगा कार्यालय में, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर वेद प्रकाश गुप्ता ने हॉस्पिटल में,  प्रिसिंपल प्रो• मोहम्मद सलीम ने एनपी इंटर कॉलेज परिसर में, बीआरपी देवानंद प्रसाद यादव ने बीआरसी परिसर में, शिहेश्वर मध्य विद्यालय परिसर में मो.मोकिमुद्दीन,थानाध्यक्ष दिपकचन्द्र दास ने कुमारखंड थाना परिसर में, थानाध्यक्ष रवीश रंजन ने श्रीनगर थाना में, ओपीध्यक्ष रविकांत बृज नन्दन प्रसाद ने भतनी ओपी में, ओपीध्यक्ष रामनिवास चौधरी बेलारी ओपी में,पंचायत भवन बिशनपुर बाजार कार्यालय परिसर में मुखिया रेणु देवी, बेलारी पंचायत भवन में मुखिया डॉ विश्वबंधु बादल सहित सभी पंचायत के मुखिया ने अपने अपने पंचायत भवन कार्यालय में राष्ट ध्वज को फहराया कर वीर सपूतों को याद किया गया।

इसके अलावा बालाजी सीएससी एकेडेमी कुमारखंड में डायरेक्टर राकेश रंजन ने राष्ट ध्वज फहराया। इस मौके पर एक दूसरे को मिठाइया खिलाई। इसी तरह जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार गांधी, प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघन भगत, हम कर्यालय में पूर्व सिंघेश्वर विधानसभा प्रत्याशी मंजू सरदार ने अन्य दलों के कार्यालयों में प्रखंड अध्यक्षों के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीओ जयप्रकाश प्रकाश राय, बीडीओ नवीन कुमार सिंहा, राम अवतार ठाकुर, मनोज मोदी, रामतोनिया देवी, कामेश्वर यादव, मुन्नी देवी, खुर्शीद हयात, सहित अन्य सभी पंचायतों के मुखिया और सरपंच ने भी  राष्ट्रध्वज फहराया। 


Spread the news
Sark International School