ऐसी जगह है जहाँ कोई जल्दी जाना पसंद नहीं करता। वहां के बच्चे , जिन्हें कोई गले लगाना पसंद नहीं करता। न तन पर कपड़ा, ना ही खाने का सामान । इन नन्हे फरिश्तों का भी दिल करता है कि हम भी अपने देश की आज़ादी का जश्न मनायें और खुशियों से राष्ट्रगान गायें, लेकिन कैसे? इन फरिश्तों के हाथ मे तिरंगा कहां से आये? इन फरिश्तो को इस दिन खाने का पैकेट कौन देगा? और कौन होगा जो इन नन्हे फरिश्तों के साथ स्वतन्त्रता दिवस मना कर इनके साथ खुशियां बांट सके? लेकिन सच ही कहा गया है दुनिया अच्छे इंसानों से भरी पड़ी है । ऐसे ही मसीहा की बदौलत दुनिया कायम है । ऐसी ही एक मसीहा हैंशबीना खान। सनद रहे कि महिला समाजसेवी शबीना खान अपने एनजीओ “हमारी आवाज़ फाउंडेशन” की ओर से हर साल इन गरीब झुग्गी बस्ती के बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाती हैं और बच्चों के बीच तिरंगा बांट कर हमेशा इन झुग्गियों में राष्ट्रगान गाती हैं। शबीना गरीब बच्चों को फ़ूड पैकेट बांट कर उनकी खुशियों में शामिल होती हैं। गौरतलब है कि ” हमारी आवाज़ फाउंडेशन” की टीम बहुत मेहनत और लगन से इन गरीब बच्चों के लिए काम कर रही है। जिसमें रियाजुद्दीन मेवाती (अध्यक्ष, नार्थ ईस्ट) मुदस्सर, फ़िरोज़, सद्दाम,फहीम , आसिफ अंसारी, मो. आसिफ सहित कई टीम मेंबर अपनी मेहनत और लगन से गरीब बच्चों को शिक्षा की ओर ले जा रहे हैं। “हमारी आवाज़ फाउंडेशन” टीम को हमारा सलाम !